/mayapuri/media/post_banners/b631613f875fa4d19e7e455ece895d5258291775785a5650af027a9752f4acba.jpg)
अमेरिका की मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर बेयोंस जिनका नाम दुनिया में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड्स बेचने वाली आर्टिस्ट में सबसे ऊपर आता है और जिनके नाम सबसे ज्यादा 22 ग्रैमी अवॉर्ड्स हैं। इतना ही नहीं उन्होंने सर्वाधिक 24 एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवॉर्ड्स जीते हैं। वही 1981 में जन्मी और 1990 के दशक के आखिरी में अमेरिका की लीडिंग सिंगर बानी बियोंस के जन्मदिन पर सबने बधाई दी। लेकिन अमेरिका की एक्स फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा ने जिस तरह उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद दी उसने सबका दिल जीत लिया।
असल में हुआ यूँ की अमेरिकन म्यूजिक इंडस्ट्री में सबसे बड़े नाम के तौर पर स्थापित हो चुकी बेयोंस की सारी दुनिया दीवानी है। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी की उनके दीवानों में अमेरिका की एक्स फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा भी आती हैं, इतना ही नहीं टेनिस की दुनिया की सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक सेरेना विलियम्स भी शामिल हैं। इन हस्तियों की बेयोंस को लेकर दीवानगी इसी बात से समझी जा सकती है कि उन्होंने बेयोंस के बर्थडे पर न सिर्फ बधाईयां भेजी, बल्कि उनके लुक को भी कॉपी किया। यही नहीं, बियोंस की वेबसाइट पर भी इन तस्वीरों को अपलोड किया। तो आप भी देखिये ये तस्वीरें
Michelle Obama
Serena Williams
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)