New Update
/mayapuri/media/post_banners/15584e53ca5cad431adcea2629c9e64e3675bde394333d2e7ea3c43c6b462cb9.jpg)
मां बनना हर लड़की के लिए एक बहुत ही खास और अनोखा अनुभव होता है और बहुत ही जल्द इस अनुभव को जीने जा रही हैं एक अमेरिकी ऐक्ट्रेस ! लेकिन वो इस बात से खुश कम और परेशान ज़्यादा हैं। जी हाँ हम बात कर रहे हैं,अमेरिकी एक्ट्रेस मिंडी कॉलिंग की जो अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतजार कर रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार मिंडी कॉलिंग ने इस बारे में बताया , ‘‘फिलहाल मैं बहुत टेंशन में हूं। लेकिन मैं इस ख़ुशी को महसूस करना चाहूंगी। मुझे पता है मैं एक अजीब मां हो सकती हूं लेकिनअगर मैं मजेदार बनकर रहती हूं तो मुझे लगता है कि यह भी अच्छा होगा।’’ मिंडी ने मजाकिया लहजे में कहा कि एक मां बनने के बाद उन्हें अन्य मांओं की आलोचना करने की आजादीमिल जाएगी।
Latest Stories