Advertisment

नियोमी कैंपबेल अपने सरप्राइज कैट वॉक के बाद हुई इमोशनल..ये रही वजह

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
नियोमी कैंपबेल अपने सरप्राइज कैट वॉक के बाद हुई इमोशनल..ये रही वजह

किसी भी मॉडल के लिए उसकी पहली कैट वॉक और उनका पहला प्लेटफॉर्म बहुत मायने रखता है और फिर अगर वो 31 साल बाद एक फिर से उस स्टेज पर कैट वॉक करे तो बेशक वो उसके लिए बहुत इमोशन पल होगा। ऐसा ही कुछ हुआ सुपरमॉडल नियोमी कैंपबेल के साथ जिन्होने पेरिस हॉटे कॉट्यूर फैशन वीक में अजेडाइन एलेइया रनवे पर सरप्राइज कैट वॉक कर सभी को चौंका दिया। जो की नियोमी के लिए काफी इमोशनल पल भी रहा। क्योंकि नियोमी अब 47 साल कि हो गई हैं और उन्होंने इससे पहले इस शो में लगभग तीन दशक पूर्व शिरकत की थी जब वो सिर्फ 16 साल कि थी।

नियोंमी कैंपबेल ने कहा, ‘मैंने इस बारे में किसी को नहीं बताया था और यह एक बहुत बड़ा सरप्राइज था। मैं बहुत खुश थी और हां, मैं नर्वस थी।’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह कैटवॉक मेरे लिए बहुत इमोशनल रही। क्योंकि मैं डिजाइनर को निराश नहीं करना चाहती थी और चाहती थी कि उन्हें मुझ पर गर्व हो। उनकी ड्रेसेस बेहतरीन होती हैं। वो इस काम में एक्सपर्ट हैं।’

Advertisment
Latest Stories