Advertisment

'थॉर: राग्नारोक' की पूरी स्टारकास्ट से सजा नया पोस्टर रिलीज़

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'थॉर: राग्नारोक' की पूरी स्टारकास्ट से सजा नया पोस्टर रिलीज़

क्रिस हेम्सवर्थ और हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म सीरीज 'थॉर: राग्नारोक' के दीवानों की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए इस फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया है। 'थॉर: राग्नारोक' में क्रिस हैम्सवर्थ, टॉम हिडलस्टन, कैट ब्लैंचेट, जेफ गोल्डब्लम, इद्रिस एल्बा और मार्क रफलो मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म इसी साल 3 नवंबर को रिलीज होगी। जिसमें आपको पहले के पार्ट्स के मुकाबले इस फिल्म में कई अलग चीजें देखने को मिलेगी। जैसे इस बार क्रिस हेम्सवर्थ छोटे बालों में नजर आएंगे और साथ ही 'थॉर' अपने जिस हथौड़े से दुश्मनों का खात्मा करता है वह इस बार गायब है। उसके बजाय उन्होंने दो तलवारें पकड़ रखी हैं। इसके अलावा इस बार चुप-चुप रहने वाले हल्क भी फिल्म में कई डायलॉग्स बोलते दिखेंगे। फिल्म के विलेन के रोल में केट ब्लैनचेट दमदार दिख रही हैं। इससे पहले क्रिस हेम्सवर्थ पिछली दोनों फिल्मों में थॉर का किरदार निभाते आए हैं और इस पार्ट में भी वो धमाकेदार एक्शन करते नजर आएंगे। ये पहला पोस्टर है जिसमें फिल्म की पूरी स्टार-कास्ट दिखाई दी है।

Advertisment
Latest Stories