/mayapuri/media/post_banners/20a531a3e2bb59820b0dc45fb83acba5187975701e4e2a9fa1b0c8925e234573.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति के व्हाइट हाउस कार्यालय ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2020 में ओपरा विनफ्रे के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का स्वागत करेंगे और उनके खिलाफ चुनावी जंग भी लड़ना चाहेंगे। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता होगन गिडले ने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ टेनेसी जाते वक्त एयर फोर्स वन के उड़ान भरने से पहले कहा, 'हम चुनौती का स्वागत करते हैं, चाहे वे ओपरा विनफ्रे हों या फिर कोई और।' एक रिपोर्ट के मुताबिक, गिडले ने कहा कि ट्रंप निश्चित तौर पर दोबारा राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ेंगे। ट्रंप का रिकॉर्ड किसी भी उम्मीदवार के खिलाफ बेहतर होगा। उन्होंने कहा, 'इस राष्ट्रपति के खिलाफ कौन चुनाव लड़ने की सोच रहा है, इस बात की ओर ध्यान दिए बिना महत्वपूर्ण यह है कि वे एक ऐसे राष्ट्रपति का सामना करने जा रहे हैं जिन्होंने एक रिकॉर्ड समय में रिकॉर्ड उपलब्धियां हासिल की हैं।' गिडले ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि ट्रंप ने 7 जनवरी को गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह में ओपरा विनफ्रे का संबोधन देखा है या नहीं, जिसमें उन्होंने यौन उत्पीड़न और नस्लीय न्याय पर बेहद महत्वपूर्ण बातें कही थीं। विनफ्रे के भाषण ने सोशल मीडिया और हॉलीवुड में यह चर्चा छेड़ दी है कि वह 2020 में ट्रंप के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं। सीएनएन ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि पूर्व चर्चित टीवी शो की मेजबान ओपरा विनफ्रे सक्रिय रूप से चुनाव लड़ने के बारे में सोच रही हैं। विनफ्रे के लंबे समय से दोस्त रहे स्टेडमैन ग्राहम ने लॉस एंजलिस टाइम्स को बताया, 'वह निश्चित ही ऐसा कर सकती हैं, लेकिन यह लोगों पर निर्भर करता है।'