Advertisment

शुरू हुई प्रियंका की नई हॉलीवुड मूवी की शूटिंग देखें तस्वीरें

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
शुरू हुई प्रियंका की नई हॉलीवुड मूवी की शूटिंग देखें तस्वीरें

अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' के बाद अब बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा ने अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। सूत्रों के हवाले से यह पता चला है की प्रियंका की आगमी हॉलीवुड फिल्म का नाम 'इजंट इट रोमांटिक?' है जिसमें देसी गर्ल एक योग दूत (इसाबेला) का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगी। प्रियंका इस फिल्म में रिबेल विल्सन, लिआम हेम्सवर्थ, एडम डिवाइन जैसे कलाकारों के साथ अभिनय करती देखी जाएंगी। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है। शूटिंग न्यूयॉर्क के आसपास शूट की जाएगी। साथ ही साथ आपको ये भी बता दें की प्रियंका ने शूटिंग का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

Advertisment

यह फिल्म न्यूयार्क शहर की एक वास्तुकार की जिंदगी से प्रेरित है। इस फिल्म की रिलीज डेट वेलेंटाइन डे के अवसर पर 14 फरवरी, 2019 की तय की गई है।

publive-image Priyanka Choprapublive-image Priyanka Choprapublive-image Priyanka Choprapublive-image Priyanka Choprapublive-image Priyanka Choprapublive-image Priyanka Chopra

Advertisment
Latest Stories