Advertisment

अमेरिका का यह रैपर हर साल कराता है अपनी बेटी का वर्जिनिटी टेस्ट, जबकि बेटा हैं सेक्शुअल ऐक्टिव

author-image
By Chhavi Sharma
New Update
अमेरिका का यह रैपर हर साल कराता है अपनी बेटी का वर्जिनिटी टेस्ट, जबकि बेटा हैं सेक्शुअल ऐक्टिव

अमेरिकन रैपर टीआई काफी मशहूर रैपर हैं। तीन ग्रैमी अवॉर्ड्स जीत चुके टीआई पहले भी अपने विवादों के चलते अक्सर सुर्खियों में बने रहे हैं हाल ही में वह अपनी बेटी पर दिए एक बयान के चलते सुर्खियों में हैं।

अमेरिका का यह रैपर हर साल कराता है अपनी बेटी का वर्जिनिटी टेस्ट, जबकि बेटा हैं सेक्शुअल ऐक्टिव

इससे पहले वो 2009  में गैर कानूनी तरीके से मशीन गन खरीदने के लिए सात महीने जेल में रह चुके हैं। वहीं उसके दो साल बाद यानी 2011 में भी रैपर ड्रग्स के मामले को लेकर दस महीने जेल में थे। आपको बतादे रैपर टीआई ने एक बहुत ही हेरान कर देने वाला शर्मनाक खुलासा किया हैं यह खुलासा उनकी बेटी की वर्जिनिटी के उपर था, जिसके बाद से वह चर्चाओ में आ गए।

अमेरिका का यह रैपर हर साल कराता है अपनी बेटी का वर्जिनिटी टेस्ट, जबकि बेटा हैं सेक्शुअल ऐक्टिव

दरअसल टीआई एक पॉडकास्ट शो में पहुंचे, इस पॉडकास्ट का टाइटल था- लेडीज लाइक अस। शो में रैपर से सवाल पूछा गया कि क्या वो अपनी बेटी से सेक्स के बारे में बात करते हैं। एंकर का सवाल यहां पर सेक्स एजुकेशन को लेकर था। इस पर जवाब में टीआई ने कहा कि जब उनकी बड़ी बेटी गायनेकोलॉजिस्ट के पास जाती है, तो वो भी उनके साथ जाते हैं। टीआई अपनी बात को समझाते हुए आगे बोले

अमेरिका का यह रैपर हर साल कराता है अपनी बेटी का वर्जिनिटी टेस्ट, जबकि बेटा हैं सेक्शुअल ऐक्टिव

“मैं अपनी बेटी का वर्जिनिटी टेस्ट कराने के लिए हर साल उसके जन्मदिन के बाद उन्हें गायनेकोलॉजिस्ट के पास लेकर जाता हूँ।”

टीआई ने कहा 'बेटी की जांच करने के बाद डॉक्टर ने मुझसे कहा कि जानकारी (हायमन सलामत है कि नहीं) आपके साथ साझा करने के लिए हमें आपकी बेटी से इजाजत चाहिए होगी। इसके बाद मैंने अपनी बेटी से कहा कि वो डॉक्टर चाहते हैं कि तुम अपने दस्तखत दो। ताकि वो हमारे साथ ये जानकारी शेयर कर सकें। क्या ऐसी कोई बात है जो तुम मुझे नहीं बताना चाहती? फिर मैंने डॉक्टर से कहा, देखिए आप, मेरी बेटी को कोई दिक्कत नहीं है मेरे साथ इन्फॉर्मेशन शेयर करने में'

अमेरिका का यह रैपर हर साल कराता है अपनी बेटी का वर्जिनिटी टेस्ट, जबकि बेटा हैं सेक्शुअल ऐक्टिव

टीआई ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, 'डॉक्टर ने कहा कि सेक्स के अलावा भी कई और वजहें हैं, जिनसे हायमन टूट सकता है। जैसे साइकिल चलाना, खेलकूद, घुड़सवारी। किसी भी तरह की एथलेटिक्सटाइप फिजिकल एक्टिविटी से हायमन टूट सकता है। इस पर मैंने (टीआई) डॉक्टर को जवाब दिया कि मेरी बेटी न तो घुड़सवारी करती है, न साइकिल चलाती है और न ही किसी तरह के खेलकूद में ही रहती है। आप प्लीज उसका हायमन देखिए और मुझे जल्द से जल्द टेस्ट का नतीजा बताइए। मैं आपको बताना चाहता हूं कि अपने 18वें साल में मेरी बेटी का हायमन बिल्कुल सही-सलामत है।'

हालाँकि रैपर टीआई का बेटा 14 साल का है और वो सेक्शुअली ऐक्टिव है। इस बात को खुद टीआई ने स्वीकार हैं, उन्होंने कहा उनका बेटा सेक्स कर चुका है, ये अलग बात है। इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता। कि बेटे के सेक्स करने और बेटी के सेक्स करने को लेकर वो एक जैसी राय नहीं रखते। दोनों बातें अलग हैं।

इस बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग टीआई के बयान का पुरजोर विरोध भी कर रहे हैं। और उन्हें काफ़ी भला बुरा कह रहे हैं।

अमेरिका का यह रैपर हर साल कराता है अपनी बेटी का वर्जिनिटी टेस्ट, जबकि बेटा हैं सेक्शुअल ऐक्टिव मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अमेरिका का यह रैपर हर साल कराता है अपनी बेटी का वर्जिनिटी टेस्ट, जबकि बेटा हैं सेक्शुअल ऐक्टिव अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
अमेरिका का यह रैपर हर साल कराता है अपनी बेटी का वर्जिनिटी टेस्ट, जबकि बेटा हैं सेक्शुअल ऐक्टिव आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, 

'>Twitter औरInstagram पर जा सकते हैं.

embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

Advertisment
Latest Stories