रॉबर्ट डाउनी जूनियर की डूलिटल रिमेक भारत में होगी रिलीज By Mayapuri Desk 09 Dec 2019 | एडिट 09 Dec 2019 23:00 IST in हॉलीवुड New Update Follow Us शेयर डूलिटल डॉक्टर डूलिटल के एडवेंचर लौट आए हैं! यूनिवर्सल पिक्चर्स इंटरनेशनल इंडिया ने डूलिटल में डॉक्टर डूलिटल के प्रसिद्ध किरदार के रूप में महान अभिनेता रॉबर्ट डाउनी जूनियर के आगमन की घोषणा की है। वर्ष 1998 की फिल्म का यह रीमेक 17 जनवरी, 2020 को अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल और तेलुगू में भारत में रिलीज होगा। एकेडमी अवार्ड विजेता स्टीफन गैगहान (सीरियाना, ट्रैफिक) द्वारा निर्देशित डूलिटल ऐसे आदमी की बेमिसाल कहानी है, जो जानवरों से बात कर सकता है। डूलिटल भारत में उसी दिन रिलीज होगी, जिस दिन इसे अमेरिका में रिलीज किया जायेगा डॉ. जॉन डूलिटल (डाउनी) एक विलक्षण व्यक्ति है, वह रानी विक्टोरिया के इंग्लैण्ड का प्रसिद्ध डॉक्टर और पशु चिकित्सक है। सात वर्ष पूर्व अपनी पत्नी की मौत के बाद से वह डूलिटल मैनर की ऊँची दीवारों के पीछे सुंदर जानवरों के साथ रहता है। लेकिन जब छोटी रानी (जेसी बकले, वाइल्ड रोज़) बहुत बीमार हो जाती है, तो डूलिटल को उसका इलाज ढूंढने के लिये एक पौराणिक द्वीप की साहसिक यात्रा पर जाना पड़ता है। अपनी चतुराई और साहस से वह विषमताओं को पीछे छोड़ते हुए आश्चर्यजनक प्राणियों से मिलता है। इस यात्रा में डॉक्टर के साथ जबरदस्ती उसका चेला (डनकिर्क के हैरी कॉलेट) बना एक युवक और उसके पशु मित्रों की चंचल टोली होती है, जिनमें एक चिंतित गोरिल्ला (ऑस्कर® विजेता रैमी मालेक), एक उत्साही लेकिन पक्षी के दिमाग वाली बत्तख (ऑस्कर® विजेता ऑक्टैविया स्पेंसर), झगड़ालू शुतुरमुर्गों का एक जोड़ा (द बिग सिक्स के कुमैल नानजियानी), एक आशावादी पोलर भालू (जॉन सीना, बम्बलबी) और डूलिटल का सबसे विश्वसनीय सलाहकार तथा हमराज़ एक अड़ियल तोता (ऑस्कर® विजेता एम्मा थॉम्पसन) शामिल हैं। इस फिल्म में एंटोनियो बैण्डेरास, माइकल शीन (द क्वीन), ऑस्कर® विजेता जिम ब्रॉडबेंट और कैरमेन लैनियाडो (एफएक्स के ए क्रिसमस कैरोल) ने भी अभिनय किया है, साथ ही ऑस्कर® विजेता मैरियोन कोटिलार्ड, फ्रांसेस डे ला टूर, राल्फ फीनेस, सेलेना गोम्ज, टॉम हॉलैण्ड और क्रैग रॉबिनसन के अतिरिक्त वॉइस परफॉर्मेंसेज हैं। एकेडमी अवार्ड® विजेता स्टीफन गैगहान द्वारा निर्देशित डूलिटल को जो रोथ और जेफ किरस्चेनबौम ने रोथ/किरस्चेनबौम फिल्म्स (एलिस इन वंडरलैण्ड, मेलफिसेन्ट) के अंतर्गत और सुसैन डाउनी (शेरलॉक होम्स फ्रैंचाइज, द जज) ने टीम डाउनी के लिये प्रोड्यूस किया है। स्क्रीन स्टोरी थॉमस शेफर्ड की है और पटकथा लेखन स्टीफन गैगहान, डैन ग्रेगर (सीडब्ल्यू की क्रैज़ी एक्स-गर्लफ्रैंड) और डाउग मैण्ड (सीडब्ल्यू की क्रैज़ी एक्स-गर्लफ्रैंड) ने किया है। फिल्म के कार्यकारी निर्माता हैं रॉबर्ट डाउनी जूनियर, सारा ब्रैडशॉ (द ममी, मेलफिसेन्ट) और ज़ैशरी रोथ (मेलफिसेन्टः मिस्ट्रेस ऑफ एविल)। अंग्रेजी ट्रेलरः हिन्दी ट्रेलरः तमिल ट्रेलरः तेलुगू ट्रेलरः जोनर : साहसिक गाथा (एपिक एडवेंचर) कलाकारः डाउनी जूनियर, एंटोनियो बैण्डेरास, माइकल शीन, जिम ब्रॉडबेन्ट, जेसी बकले, जॉन सीना, हैरी कॉलेट, मैरियन कोटिलार्ड, फ्रांसेस डे ला टूर, राल्फ फीनेस, सेलेना गोम्ज, टॉम हॉलैण्ड, कैरमल लैनियाडो, रेमी मालेक, कुमैल नानजियानी, क्रैग रॉबिनसन, ऑक्टैविया स्पेंसर और एमा थॉम्पसन निर्देशकः स्टीफन गैगहान स्क्रीन स्टोरीः थॉमस शेफर्ड पटकथाः स्टीफन गैगहान और डैन ग्रेगर और डाउग मैण्ड निर्माताः जो रोथ, जेफ किरस्चेनबौम, सुसैन डाउनी कार्यकारी निर्माताः रॉबर्ट डाउनी जूनियर, सारा ब्रैडशॉ, जैशरी रोथ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें. अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं. आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'> '>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं. embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'> #bollywood news #bollywood #Bollywood updates #television #Telly News #Robert Downey Jr #S DOLITTLE हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article