Advertisment

नहीं रहे 'हैरी पॉटर' फिल्म के जादू के महारथी रॉबर्ट हार्डी

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
नहीं रहे 'हैरी पॉटर' फिल्म के जादू के महारथी रॉबर्ट हार्डी

आपको फिल्म 'हैरी पॉटर' के मोस्ट पॉपुलर एक्‍टर रॉबर्ट हार्डी तो याद ही होंगे जिन्होंने फिल्म 'हैरी पॉटर' में कॉरनेलियस फज का किरदार निभाया था, जो जादू के महारथी थे। उनके फैंस के लिए एक बहुत ही बुरी खबर है कि आज यानि 4 अगस्त को रॉबर्ट हार्डी का निधन हो गया है। उनकी उम्र 91 साल थी । रॉबर्ट के परिवार ने इस खबर को कंफर्म किया है और बयां भी दिया है। हार्डी ने करीब 6 फिल्मों में ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर विंसटन चर्चिल का किरदार निभाया था। इतना ही नहीं उन्होंने चर्चिल के अलावा कई फिल्मों में यूएस प्रेसिडेंट फ्रैंकलिन डी रूसवेल्ट का रोल भी किया था।

Advertisment

इस बात कि जानकारी 'रॉबर्ट हार्डी के परिवार ने दी और कहा। ये बहुत ही दुखद है। रॉबर्ट ने थिएटर, टीवी और फिल्मों में करीब 70 साल तक काम किया। बयान के मुताबिक, 'हार्डी के बच्चे एमा, जस्टिन और पॉल ने अपने बयान में कहा, 'पापा बहुत अच्छे कलाकार थे। उन्हें म्यूजिक से प्यार था और लिटरेचर के चैंपियन थे।' हार्डी को एक्टिंग में योगदान के 'सीबीइ' अवॉर्ड भी मिल चुका है। जिसके बाद उनके फैंस और परिवार काफी दुखी हैं।

Advertisment
Latest Stories