/mayapuri/media/post_banners/d93104a655c99ff3188c82565a013024f1691dcd7d92c531d891b192792d792d.jpg)
बच्चे हों या बड़े हॉलीवुड के सुपर हीरो सभी में बहुत पॉपुलर हैं। वहीँ स्पाइडरमैन को लेकर लोगों का क्रेज़ कुछ ज़्यादा ही है। जिसका अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि शुक्रवार को सिनेमाघरों पर सबसे ज़्यादा भीड़ स्पाइडरमैन फिल्म की खिड़की पर दिखी। पिछले कुछ अरसे में काफी विदेशी फिल्मों ने अपने देश में अच्छी कलेक्शन की है। जिसमें 'स्पाइडरमैन - होमकमिंग' को तीसरी बड़ी ओपनिंग नसीब हुई है। वैसे तो 'मॉम' के अलावा शुक्रवार को 'गेस्ट इन लंदन' और 'स्पाइडरमैन - होमकमिंग' भी रिलीज हुई थी। लेकिन इन तीनों में 'स्पाइडरमैन - होमकमिंग' सबसे आगे लग रही है। क्योंकि सुबह से ही लोग इसे देखने पहुंचे हुए दिख रहे थे और लगभग सभी सिनेमाघर भी 35-40 फीसद तक भरे रहे। इस साल इससे बेहतर ओपनिंग सिर्फ 'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस 8' और 'एक्स एक्स एक्स : द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' को मिली है। पिछले साल विदेशी फिल्म 'द जंगल बुक' ने भारत में 188 करोड़ की कलेक्श की थी। दूसरी तरफ 'मॉम' के शुरूआती शो भीड़ खींच पाने में असफल रहे हैं, जाहिर भी है कि पारिवारिक फिल्म है इसलिए शाम होते-होते ही भीड़ बढ़ेगी। लोगों के आने की इसलिए भी प्रबल उम्मीद है क्योंकि फिल्म काफी अच्छी है। बता दें कि इस तरह की फिल्मों को आमतौर पर जोरदार ओपनिंग नहीं मिलती है। श्रीदेवी की फिल्म से भी अलग उम्मीद रखना नाइंसाफी होगी।