Advertisment

सुपरमैन की 'लुईस लेन' का 69 साल की उम्र में निधन

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
सुपरमैन की 'लुईस लेन' का 69 साल की उम्र में निधन

साल 1978 में आई हॉलीवुड फिल्म 'सुपरमैन' में एक्ट्रेस का किरदार नभाने वाली मारगोट किडर अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनके निधन की खबर सुनते ही हॉलीवुड में जैसे शोक की लहर दौड़ गई हो। 69 साल की उम्र में मारगोट किडर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

बताया जा रहा है कि मार्गोट किडर का निधन रविवार को मोंटाना स्थित उनके घर पर हुआ। 'सुपरमैन' में मारगोट ने लुईस लेन का आइकोनिक किरदार निभाया था। इस रोल के बाद से ही मारगोट को दुनिया भर में पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी। मारगोट ने 20 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत कर दी थी।

उन्होंने 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और साथ ही कई टीवी शोज़ भी किए हैं। अपनी फिल्म 'The Haunting Hour' के लिए उन्हें एमी अवॉर्ड से भी नवाज़ा जा चूका है। इतना ही नहीं वह साल 1980 में कनाडा की प्रधानमंत्री पियर ट्रूडो को भी डेट करने की वजह से काफी सुर्खियों में रही थीं।

Advertisment
Latest Stories