Taylor Swift को ब्रिट अवार्ड्स में ग्लोबल आइकॉन अवार्ड से नवाज़ा जाएगा By Pragati Raj 10 May 2021 | एडिट 10 May 2021 22:00 IST in हॉलीवुड New Update Follow Us शेयर सिंगर-सांन्ग राइटर Taylor Swift को आगामी ब्रिट अवार्ड्स में शामिल किया जाएगा, जहाँ उन्हें इस साल के समारोह में ग्लोवल आइकॉन अवार्ड से नवाज़ा जाएगा। खबर के अनुसार, अमेरिकी गायिका सम्मान पाने वाली पहली महिला कलाकार और पहली नोन-इंग्लिश कलाकार बन जाएगी। Taylor से पहले ये अवॉर्ड एसल्टन जॉन (2014), डेविड बॉई (2016) और रोबी विलियम्स (2017) को दिया गया हैं। साल 2015 में Taylor को इंटरनेशनल फिमेल सोलो आर्टिस्ट की कैटेगरी में भी नोमिनेट किया गया था जिस अवॉर्ड को उन्होंने जीता था। इस कैटेगरी में उनके साथ एरियाना ग्रांडे, बिली इलिश, कार्डी बी और माइली साइरस नोमिनेटेड थीं। ग्लोवल आइकॉन अवॉर्ड दुनिया भर में संगीत पर उसके अपार प्रभाव और आज तक की अविश्वसनीय प्रदर्शनियों और उपलब्धियों की मान्यता के लिए दिया जाता है। ब्रिट अवॉर्ड इवेंट मूल रूप से फरवरी में होने वाले थे, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया। #taylor swift #Brit Awards #Global Icon Award हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article