Hollywood Star Kids:भोले से दिखने वाले ये स्टार्स हो चुके हैं सुपर हॉट By Preeti Shukla 10 Apr 2023 | एडिट 10 Apr 2023 11:34 IST in हॉलीवुड New Update Follow Us शेयर क्या आपको याद है पुराने आपके पसंदीदा कलाकार. समय के साथ आपके आपके पसंद के कलाकार भी बड़े हो गए हैं. इन स्टार किड को देखकर लगता है कि टैलेंट की कोई उम्र की सीमा नहीं होती है. कई बार टेलेंट आपमें पहले से ही होता है.इसके लिए आपको किसी तरह की कोई क्लास लेने की बिलकुल जरुरत नहीं है. इन् एक्टर्स ने अपने टेलेंट के दम पर स्क्रीन पर दर्शकों को लुभाया है. अगर आप इन चाइल्ड आर्टिस्ट को अभी देखेंगे तो शायद आप अपने दांतों तले ऊँगली दबा लें. स्क्रीन पर भोले भाले दिखने वाले यह कलाकार अब अपनी ख़ूबसूरती से जलवा बिखेर रहे हैं. शिया लाबेयोफ़ यंग आर्टिस्ट का अवार्ड जीतने वाले शिया लाबेयोफ़ क्या आपको याद हैं? इवन स्टीवंस (Even Stevens) के शो में एक घुंघराले बाल लड़का शायद आपको याद होगा. आज के समय में उन्हें एक स्टंट मैन के रूप में जाना जाता है. लोग उनके सिर्फ स्टंट्स को ही देखकर नहीं उनके लुक्स को देखभर भी मर मिटते हैं. इतना बड़ा बदलाव शायद ही किसी चाइल्ड आर्टिस्ट में आया होगा. द क्रिसमस पाथ(The Christmas Path)से उन्होंने डायरेक्शन भी शुरू कर दिया है. है न यह चौकाने वाली बात? पाद्रे पियो में उनको अंतिम बार देखा गया था. एरियल विंटर Modern Family से पहचान में आने वाली एरिअल विंटर को "द मॉडर्न फैमिली"(the modern family) से आप जरुर जानते होंगे. इस सीरीज में उन्होंने एक शांत लड़की का रोल किया था. उनको इस सीरीज में बॉयफ्रेंड न बनने के लिए छेड़ा जाता था . क्योंकि उन्होंने सीरीज में एक चशमिश और जिसके आस-पास उसका सिर्फ मजाक बनाया जाता हो. इस तरह की लड़की का किरदार निभाया था . युवा रूप को अगर कोई देखेगा तो जरुर उनके सामने लुभावने से चेहरे को देखकर मोहित हो जाएगा. एरियल विंटर खूबसूरती के मामले में किसी से भी कम नहीं हैं. मैथ्यू लुईस मैथ्यू लुईस का हैरी पॉटर में शायद ही कोई उनका किरदार भूल सकता है. उन्होंने हैरी पॉटर में एक गोलू मोलू और भोले भाले मोटे से बच्चे का किरदार निभाया था. जिसमे वह सिर्फ खाने के बारे में सोचता था. लेकिन अगर असल जिंदगी में अब आप देखेंगे तो वह किसी हेंडसम हंक से कम नहीं. किसी ने ऐसा नहीं सोचा होगा कि एक दिन उसी मोटे से लड़के में इतने बदलाव आयेंगे. हैरी पॉटर में शायद आप उनके गालो को देखकर उनके गालो को खीचना चाहते होंगे लेकिन असल ज़िन्दगी में अगर वह सामने आ गए तो शायद ही आपकी नजर उनसे हटे. ब्लेक मैकिवर इविंग (Blake Mciver Ewing) The Little Rascals से फेमस हुए ब्लेक मैकिवर इविंग थे . उसमे उन्होंने एक भोले भाले चशमिश बच्चे का किरदार इविंग ने किया था. इस मूवी में बग हॉल(bugg hall) जिन्होंने अल्फाल्फा का किरदार निभाया है उनके प्यार में गिरफ्तार नजर आते हैं, लेकिन वो थी बचपने की बात.अब समय बदल चुका है अब इविंग नही लडकियां उनके प्यार में गिरफ्तार रहती हैं. एलेक्सा पेनावेगा 2001 में हुए स्पाई किड्स( spy kids) में एलेक्सा पेनावेगा(Alexa PenaVega) को एक आम लड़की के रूप में देखा जा सकता है. लेकिन अब वो एक बेहतरीन और खूबसूरत अदाकारा के रूप में बड़ी हो चुकी हैं. स्पाई किड्स में देखने के बाद कोई शायद ही अंदाज़ा लगा सकता था कि बड़ी होकर वह डेड गॉर्जियस लगेंगी. हालांकि अब उनकी शादी हो चुकी है. स्पाई किड्स कलाकार को देखकर सच में ऐसा लगता है कि टाइम कब बीत गया पता ही नहीं चला. #harry potter #Alexa Vega #Matthew Lewis #Ariel Winter #Shia Labeouf #Blake Mciver Ewing #the little rascals #spy kids #The Christmas Path #the modern family हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article