/mayapuri/media/post_banners/a8fc629e6bc1c27444c306038c456f2cd9ba9994d4a4b634c237d52c47cab7ff.jpg)
हॉलीवुड की बेहद ही चर्चित फिल्म सीरीज ‘मिशन इम्पॉसिबल’ के छठे भाग ‘मिशन इम्पॉसिबल : फॉलआउट’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है। रिलीज़ होते ही यह ट्रेलर यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस ट्रेलर को करीब 1 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चूका है। ‘मिशन इम्पॉसिबल’ के लीड एक्टर टॉम क्रूज़ को इस फिल्म में बहुत ज्यादा बेहतरीन किरदार में दिखाया गया है,
पहले से भी ज्यादा खतरनाक है स्टंट्स
जिसमें वह पहले से भी ज्यादा खतरनाक स्टंट्स करते नज़र आने वाले हैं। टॉम क्रूज़ को देखकर कोई नहीं बता सकता की उनकी आयु 55 वर्ष है। इस फिल्म में वह बेहद ही खतरनाक एक्शन सीन्स करते दिखाए गए हैं, जिसमें उनका लुक भी बड़ा लाजवाब लग रहा है। इस फिल्म में वह फिर से एक मिशन पर निकले हैं, जहां उन्हें कार, बाइक व पहाड़ों के बीच स्टंट्स करते हुए दिखाया गया है। साथ ही इस फिल्म की पूरी कास्ट का पोस्टर भी रिलीज़ हो गया है। आपको बता दें की फिल्म 27 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है।
Tom Cruise
Henry Cavill
Rebecca Ferguson
Alec Baldwin
Simon Pegg
Ving Rhames
Angela Bassett
Vanessa Kirby/mayapuri/media/post_attachments/159b4e083192630a4a88d2a56ffbce0ace0f76f1a63dcd55d9c8e51cfec68ff1.jpg)
Sean
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)