मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की हर फिल्म बेहद सफल रही है और इस सीरीज की हर फिल्म को लेकर हमेशा यही उम्मीद भी की जाती रही है। इसके सबसे प्रमुख और दिलचस्प कारण ये रहे हैं कि इस सीरीज की हर फिल्म डायरेक्टर बदला गया है। इन फिल्मों की सफलता को इस नजरिए से भी देखा जा सकता है कि इसमें हमेशा एक नए निर्देशक को मौका दिया गया। हालांकि, टॉम क्रूज के अनुरोध पर इस बार क्रिस्टोफर मैकक्वैरी जो इस सीरीज की पहली फिल्म के निर्देशक थे, वे दूसरी बार मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की फिल्म के डायरेक्टर बने!
मैकक्वैरी बताते हैं कि इस सीरीज की फिल्मों में हमेशा अलग निर्देशक का होना, फिल्म की सफलता का सिग्नेचर-एलीमेंट रहा है। उन्होंने कहा, ’जब टॉम ने मुझे सीरीज में वापस आने और फिल्म डायरेक्ट करने को कहा तो मेरी शर्त थी, कि मुझे इस सीरीज की पिछली फिल्म की परंपरा से अलग कुछ नया करने और बदलाव का मौका दिया जाना चाहिए! मैं चाहता हूं, कि जिन लोगों ने ’रोगे नेशन’ देखी है वे ’फॉलआउट’ देखें तो उन्हें लगना चाहिए कि दोनों फिल्मों को दो अलग-अलग लोगों ने डायरेक्ट किया है।’
टॉम क्रूज के लिए भी यह अच्छा रहा, जिन्होंने एक फिल्मकार के रूप में मैकक्वैरी की काबलियत की जमकर प्रशंसा की थी। क्योंकि, पहली बार इस जोड़ी ने 2012 में एक्शन थ्रिलर ’जैक रीचर’ में एक साथ काम किया था। क्रूज कहते हैं, ’मुझे मैकक्वैरी के साथ काम करना बेहद पसंद है, वे बहुत प्रतिभाशाली डायरेक्टर हैं, जो अपने डायरेक्शन से फिल्म की विजुअल स्टाइल को जिस तरह बदलना चाहते हैं, बदलाव करने में सफल रहते हैं। उनके ऐसा करने से लगता है जैसे इसे किसी और ने डॉयरेक्ट किया था, और वह प्रयोग सफल रहा। कहानी सुनाने की उनकी संवेदनशीलता भी बरकरार है। इसके अलावा मुझे उनकी फिल्मों में दिखाई जाने वाली बेरहमी के साथ उनके कैरेक्टर भी मुझे काफी पसंद है। हमने फिल्म की सारी अड़चनों को भी दूर कर लिया और अब मैं नहीं चाहता कि दर्शक इसे देखने के लिए और इंतजार करें।’
27 जुलाई, 2018 को ’मिशन इम्पॉसिबल : फॉलआउट’ रिलीज हो रही है। इसे पैरामाउंट पिक्चर मूवी ने बनाया है और इसे वायाकॉम-18 मोशन पिक्चर्स ने भारत में डिस्ट्रीब्यूट किया है। ये फिल्म भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।