'मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट' में टॉम क्रूज दोहराएंगे खतरनाक स्टंट लॉन्ग लाइन By Mayapuri Desk 19 Jul 2018 | एडिट 19 Jul 2018 22:00 IST in हॉलीवुड New Update Follow Us शेयर मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट में बाकी स्टंट सीन की तुलना में लॉन्ग लाइन को सबसे खतरनाक स्टंट माना जा रहा था. न्यूजीलैंड में शूट हुए इस स्टंट सीन को टॉम क्रूज ने किया था जिसमें वे 2000 कि.मी. की ऊंचाई से हेलीकाप्टर से रस्सी बांध कर कूद गए थे। टॉम क्रूज के अनुसार इस स्टंट की प्लानिंग और डिज़ाइन दो वर्षो से हो रही थी। ये वाकई में इस फिल्म में किये गए सबसे रोमांचकारी कार्यों में से एक था। ये काफी ज्यादा परिभाषिक था जहां आपको हर छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना था जैसे कि हेलीकाप्टर क्या होल्ड कर सकता है, पेलोड, कैमरा और उनके एंगल्स कैसे रहेंगे। सारी चीजें जांचनी पड़ रही थीं, छोटी-छोटी चीजा़े को रोटर ब्लेड से बचाना ही सबसे बड़ी मुश्किल थी जिसके लिये पायलट द्वारा बेहतरीन उडान और स्टंटमैन द्वारा सारी चीजा़ें को सही तरीके से संचालित करने की जरूरत था और उन लोगो का कार्य अतुल्यनीय था। मेरे हाथ काम नही कर रहे थे वे आगे कहते हैं इस स्टंट के लिए मैं बहुत समय से ट्रेनिंग ले रहा था, ये स्टंट वाकई बहुत खतरनाक था, ऊपर ऑक्सीजन की मात्रा काफी कम थी और पंखड़ियों के नीचे सांस लेना काफी मुश्किल था, मैंने रिंग पहन रखा था जिसकी वजह से मेरी टांगों का रक्त संचार रुक रहा था. 40 फुट की ऊंचाई से कूदना था और मुझे अंदाजा नहीं था की आगे क्या होने वाला है। मैं कैमरे से दूर जा रहा था, और वहां एक पल था जहां आपको खुद को खुला छोडना था। पहली बार मेरे हाथ काम नही कर रहे थे औैर मैं रस्सी को छोडना नही चाह रहा था। जैसे ही उन्होंने रस्सी छोडी उन्हें उनका पॉजीशन को कंट्रोल करना था। उन्होंने कहा झे अपने पीछे एक बैग को हिट करके घूमना था, मुझे हवाओं को एक जोरदार टक्कर मारते हुये निकलना था और इसका प्रभाव भी बहुत अच्छा होता पर मुझे डर था कि अगर मैंने अपना कंधा या सर मार लिया तो यह अच्छा नहीं होगा। मिशन इम्पॉसिबल 6 के को-स्टार हेनरी केविल इस बारे में कहते हैं टॉम को वहां ऊपर से छलांग लगाते देखना काफी अद्भुत था. उसे सिर्फ हेलीकाप्टर का सहारा था. अगर वहां तेज आंधी या कोई और विपत्ति आ जाती तो जाने क्या होता. वहां पर मौजूद लोगों ने पहले भी ऐसे कई स्टंट्स देखे हैं पर जब टॉम ने छलांग लगाई तब वे सब आश्चर्यचकित थे, जैसा कि हम चाहते थे। मिशन इम्पॉसिबल रू फॉलआउट 27 जुलाई 2018 को भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु में रिलीज होगी. #bollywood news #bollywood #Bollywood updates #television #Telly News #Hollywood News #Tom Cruise #Mission Impossible : Fallout #New Zealand हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article