टॉम क्रूज की फिल्म के लिये नकली कश्मीर By Shyam Sharma 13 Jul 2018 | एडिट 13 Jul 2018 22:00 IST in हॉलीवुड New Update Follow Us शेयर बेहद पॉपुलर हॉलीवुड फिल्म ‘मिशन इंपोसिबल- फॉलआउट’ की अगली कड़ी जल्दी ही रिलीज होने जा रही है। पता चला है कि फिल्म के निर्देशक क्रिस्टोफर मैंक्कवायर फिल्म का अधिकांश भाग कश्मीर में फिल्माना चाहते थे लेकिन सुरक्षा की दृष्टी से ऐसा नहीं हो पाया। बाद में उन्होंने स्विटजरलैंड में कश्मीर का सैट लगाया। इसके बाद उन्होंने पूरी फिल्म की शूटिंग उसी सेट पर कंपलीट की। सूत्रों का कहना है कि पहले निर्देशक फिल्म की शूटिंग कश्मीर में करना चाहता था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया तो उसके बाद स्विटजरलैंड ने फिल्म के प्रोड्यूसर को आमंत्रित किया और हर तरह की सुविधा देने का प्रस्ताव रखा। इसके बाद वहां कश्मीर का एक विशाल सेट लगाया गया और फिर पूरी शूटिंग वहीं की। सूत्र बताते हैं कि निर्देशक मैक्कवायर ने हसरत भरे स्वरों में कहा था कि मैं फिल्म की शुरूआत और क्लाईमेक्स भारत में शूट करना चाहता था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। फिल्म में जब भारतीय दर्शक नकली कश्मीर देखेंगें तो हैरान हो जायेंगे। #Mission Impossible : Fallout हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article