Advertisment

टॉम क्रूज की फिल्म के लिये नकली कश्मीर

author-image
By Shyam Sharma
टॉम क्रूज की फिल्म के लिये नकली कश्मीर
New Update

बेहद पॉपुलर हॉलीवुड फिल्म ‘मिशन इंपोसिबल- फॉलआउट’  की अगली कड़ी जल्दी ही रिलीज होने जा रही है। पता चला है कि फिल्म के निर्देशक क्रिस्टोफर मैंक्कवायर फिल्म का अधिकांश भाग कश्मीर में फिल्माना चाहते थे लेकिन सुरक्षा की दृष्टी से ऐसा नहीं हो पाया। बाद में उन्होंने स्विटजरलैंड में कश्मीर का सैट लगाया। इसके बाद उन्होंने पूरी फिल्म की शूटिंग उसी सेट पर कंपलीट की। सूत्रों का कहना है कि पहले निर्देशक फिल्म की शूटिंग कश्मीर में करना चाहता था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया तो उसके बाद स्विटजरलैंड ने फिल्म के प्रोड्यूसर को आमंत्रित किया और हर तरह की सुविधा देने का प्रस्ताव रखा। इसके बाद वहां  कश्मीर का एक विशाल सेट लगाया गया और फिर पूरी शूटिंग वहीं की।

सूत्र बताते हैं कि निर्देशक मैक्कवायर ने हसरत भरे स्वरों में कहा था कि मैं फिल्म की शुरूआत और क्लाईमेक्स भारत में शूट करना चाहता था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। फिल्म में जब भारतीय दर्शक नकली कश्मीर देखेंगें तो हैरान हो जायेंगे।

#Mission Impossible : Fallout
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe