New Update
/mayapuri/media/post_banners/e1ed3d661b1cd9eefdc48212490a8eb0ca09187215b41f80b2b73935be63563d.jpg)
हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गैडोट की आगामी फिल्म जस्टिस लीग के ट्रेलर को रिलीज हुए अभी कुछ ही दिन हुए थे की अब उनकी आगामी फिल्म 'वंडर वुमन 2' की रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है। 'वंडर वुमन-2', 13 दिसंबर 2019 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। मंगलवार को वार्नर ब्रदर्स ने आधिकारिक रुप से इसकी जानकारी दी।
इससे पहले उनकी और से 13 दिसंबर 2019 को एक फिल्म लाने की घोषणा की गई थी लेकिन फिल्म के नाम का ऐलान नहीं किया था। बता दें की इस साल रिलीज हुई निर्देशक पैटी जेनकिंस की ‘‘वंडर वुमन’’ एक बड़ी हिट साबित हुई थी।
Latest Stories