सवाल - आपके शो को प्यार मिल रहा है और ये देख कर आपको कैसा फील हो रहा है?
अनन्या का जवाब - पहले तो थैंक्यू, की अपने हमे यहाँ बुलाया, और हाँ बहुत ख़ुशी मिलरी हूँ, मुझे लगता है कोई भी जो क्रिएटर है या जो फिल्म मेकर है उनको हमेशा एक टेंशन होती है की पता नहीं कैसा लगेगा लोगो को और इस बार तो और दर लग रहा था , हम लोगो को तो डरा रहे थे पर हमे खुद भी डर लग रहा था की कैसा लगेगा ऑडियंस को.
गौरव का जवाब - तो हम सबको जैस मैसेज आ रहे हैं मुझे , मेरे पेरेंट्स को , निखिल को आ रहे है , ये जो कनेक्ट किया है जो इतने बढे बढे मैसेज आ रहे है तो अच्छा लगता है.
सवाल - जैसे शो में जो हॉरर होता है वो बहुत मुश्किल से कनेक्ट कर पाता है, तो वो कैसे हैंडल किया आपने?
गौरव का जवाब - हर फिल्म में या सीरीज में लोग जो है वो कनेक्ट करते करते है स्टोरी से और अगर स्टोरी से एक्साइटमेंट मिलेगी, थ्रिल मिलेगा तो, सबसे ज़्यादा कहानी बढ़ी चीज़ होती है. अनन्या ने कहानी लिखी है तो वो अच्छा जवाब देगी
अनन्या का जवाब - मुझे लगता है लोग लोगो से ही कनेक्ट करते है, या जो वो मेन बच्चा है या दोस्ती की कहानी है, जो अपने दोस्त को ढूंढ रहा है, या उस दोस्त के साथ क्या हुआ. जब हम बचपन में गलती करते है उसका नतीजा क्या हो सकता है फिर हम पूरी ज़िन्दगी उसी में जीते है की काश हम इसको ठीक कर पातें, तो अब हम नहीं बोल पाए तो उस सच के साथ कैसे जीए ? हमारे लिए ज़रूरी यही था की लोग कहानी से कनेक्ट करें.
सवाल - कोई चैलेंजेज आये या कोई स्ट्रगल आपको करना पढ़ा?
अनन्या का जवाब - बहुत सारे चैलेंजेज आये हैं, सबसे पहले तो कोविड, हम कोविड के टाइम शूट कर रहे थे वो एक बहुत बढ़ा चैलेंज था अगर आपको पता हो तो बच्चो का शो था और सेट पर इतने बच्चे थे उनका ख्याल रखना चैलेंज था की किसी को लग न जाये, कोई बीमार न हो जाए क्योंकि तमिल नाडु में शूट कर रहे थे, वहां मौसम इतना ख़राब था.सबसे बढ़ी बात हॉरर मूवी थी तो ये चैलेंज था की लोग ये टाइप काम देखते है.
गौरव का जवाब - हर शूट ही चल्लेंजिंग होता है, सबको एक पेज पर रखना है, सबको संभालना, बहुत कुछ चैलेंजेज थे. हम जुलाई में शूट कर रहे थे ऊटी में , वहां बारिश ऐसे आती जैसे की आती है और चली जाती है, तो जैसे ही बारिश काम होती थी हम सबको बोलते थे जाओ फटा फट सिन करलो क्योंकि फिर बारिश तेज़ हो जायेगी. मज़ा भी आया लेकिन बहुत.
सवाल - आपके शो की ख़ास बात क्या है?
अनन्या का जवाब - जिन्होंने बनाया है शो, जिन्होंने बहुत साल लगाए है इस शो के लिए उनके लिए तो बहुत ख़ास बातें है. सबसे ज़्यादा ख़ास बात है कि मुझे चांस मिला हॉरर फिल्म बनाने का क्योंकि मेरा ड्रीम था ये और उसको अपने तरीके से बनाने की, उसके बाद कास्ट हमारा मानगए फिर ऐमज़ॉन प्राइम भी मानगए.
गौरव का जवाब - जो कहानी में हम दिखाना चाहते थे , हमने वो सब दिखाया है, जो मैसेज हम देना चाहते थे , वो जितना लोगो के पास पहुंचे वो ज़्यादा अच्छा है.
सवाल - क्या और भी कुछ आने वाला है आपकी तरफ से कुछ ?
गौरव का जवाब - चीज़े बहुत होती है जो चल रही होती है पर अभी फोकस अधूरा ही है.
सवाल - आप और टाइप के जॉनर्स ट्राई करना चाहती है?
अनन्या का जवाब - हांजी बिल्कुल, लोग हमे पसंद करेंगे तो हमे और बनाने का मौका मिलेगा. मुझे बहुत अच्छा लगेगा और एक्स्प्लोर करना.