/mayapuri/media/post_banners/88669266c226d4de554787a0f9037c0fa200445a8021d5cbcfd0068afd246a60.jpg)
सवाल- आप अपसेट हो शो से बहार आकर?
जवाब- हाँ हूँ 100% हूँ लेकिन मैंने जर्नी भी बहुत खूबसूरत रही , लेकिन ठीके मुझे लगता है मैंने अपना 100% दिया है. एक जवाब मैं उसी टाइम देना चाहती थी लेकिन सलमान सर ने उसी टाइम दे दिया था की जो खेलना चाहा रही है उसी का नाम लेलिया सबने लाइन से , मुझे नहीं लगता इसके आगे कुछ मेरा कहना बनता है. सलमान सर ने खुद बोला की हम नहीं निकालना चेहरे पर आपके घर में जो को-कंटेस्टेंट्स है वही निकाल रहे है और उसके बाद भी सलमान सर ने बोलै की भाई चारा बहन चारा बंद करो. मेरे लिए ये शॉकिंग नहीं था, मुझे उम्मीद थी की मेरा ही नाम आने वाला है.
सवाल- जिया को आपके साथ शो में हमने देखा , और उन्होंने आपका नाम भी लिया उसके बाद रो भी रहीं थी तो ये क्या दोगलापन हुआ?
जवाब- मैं थोड़ी देर पहले जिया के साथ बैठी थी और मैंने जिया को बोलै था की शायद आज मैं घर जा रही हूँ और मैंने अचानक बोला था. मेरे दिल में जिया के लिए कोई खोट नहीं है, उसकी कोई गलती नहीं है.बाकि लोगो से मुझे कोई उम्मीद नहीं थी.
/mayapuri/media/post_attachments/0da13bdfa43e4dd87fc166c791898a2223fe8750a05d2c35d238c36c3bdcef40.jpg)
सवाल- अभिषेक शो में हमेशा आपको फलक दी - फलक दी बोलता था और आप उसको जनानी बोलते थे पर एक बार आपने उसको गे बोल दिया था, तो उसके लिए आप क्या कहेंगे?
जवाब- मुझे ये बात नहीं याद आ रहा है, मुझे नहीं पता ये सब कब हुआ है, शायद हो सकता है की शुरू शुरू की बात हो तो बोल सकती हूँ क्योंकि उस टाइम तो हम एक दूसरे को नहीं जानते थे , एक दूसरे से कुत्ते बिल्ली की तरह लड़ते थे.अगर ये तब हुआ है तो उसके लिए माफ़ी है.
सवाल- पूजा भट्ट की अगर बात करें तो जिसके साथ वो दोस्ती कर रहीं है उसी को नॉमिनेट कर देती है या उसका सपोर्ट नहीं करती, जैसे बेबीका के साथ भी किया और अब आपके साथ भी जबकि उनके पास ओप्तिओंस थे, तो क्या सोचते हैं आप? और जाते जाते आपको उन्होंने अपनी रिंग भी दी , ये डबल गेम है या क्या है?
जवाब- मैं उनको जितना समझती पर अब मुझे लगता है की मैं उनको नहीं समझ पायी हो , उन्होंने बेबीका को कहा की मेरे लिए जितना तुम मायने रखती हो उतनी नहीं रखती फलक और तुम्हारे साथ अपना रिश्ता ज़िन्दगी भर निभाने वाली हूँ. तो ये सब सुने के बाद मेरे लिए भी सवाल खड़ा करदिया है उन्होंने की मैंने पूरी इमानदारी के साथ एक रिश्ता निभाया.
/mayapuri/media/post_attachments/70a489f60520068c17297fc398c777eb9850ed076be8e2ab103b1602096a24da.jpg)
सवाल- जैसे की आप बोलती है की आप रिश्ते निभाने में ही रह गयी, आपको जिनके साथ बनाना चाहिए था आपने उनके साथ ही नहीं बनाया जैसे की अविनाश
जवाब- ऐसा किसने बोला? इतनी अच्छी दोस्ती है और बॉन्डिंग है उससे, मैं उसका वेट कर रहीं हूँ, एक पॉइंट ऐसा था जिसमें मुझे और अविनाश को सबने अलग कर दिया था कोई हमसे बात नहीं करता था तो तब जाकर हम दोनों एक दूसरे को समझे. मैं इस प्यारे रिश्ते को अपने पास रखना चाहती हूँ.
सवाल- एलवीश के आने से क्या अभिषेक इन्सेक्युरे हुआ है क्योंकि ये बात बोलते हुए अविनाश नज़र आये है , आप क्या सोचते है?
जवाब- मैं समझने की कोशिश कर रही थी एलवीश और अभिषेक का रिश्ता क्योंकि अभिषेक अपनी तरफ से पूरी दोस्ती निभा रहा है लेकिन हो सकता है की आपका फ्रेंड ही आ गया है , तो कम्पेटेशन आ गया है.
सवाल- फलक जब आपने लेहरिया वर्ड का इस्तमाल किया था शो में एलवीश के लिए , तो सोशल मीडिया में धमाका हो गया था , लेहरिया क्या होता है?
जवाब- वो उस टाइम वैसा वाक कर रहे थे तो मैंने ये सब बोला था और अविनाश और इनका झगड़ा हुआ था तो इसलिए ऐसा बोला था , और मैंने मज़ाक करा.
/mayapuri/media/post_attachments/0da13bdfa43e4dd87fc166c791898a2223fe8750a05d2c35d238c36c3bdcef40.jpg)
सवाल- मनीषा की अगर हम बात करें तो शुरू से उसका था की नॉमिनेशंस में जिया या फलक का नाम लेना है, तो लास्ट में जाते जाते आपने मनीषा को बोला था ये चेहरा गलत है.
जवाब- मैं भी यही पता लगाने की कोशिश कर रही हूँ. जब शुरू मे आयी थी मनीषा तब प्यार सी लड़की थी, अचानक से उसने प्लानिंग करना शुरू करदिया था.
सवाल- टॉप 5 कंटेस्टेंट बता दीजिये?
जवाब- अभिषेक , एलवीश , पूजा , अविनाश और जिया.
सवाल- आप सपोर्ट किस एक को करना चाहेंगी
जवाब- दिल से चाहती हूँ की अविनाश जीते.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)