/mayapuri/media/post_banners/947b881cc33c31b944319e0f07ba81ebdef3376ff16c4cc073cb0a203ec896f8.jpg)
ज़ी टीवी का शो 'Bhagya Lakshmi' अपनी शुरुआत से ही कई अच्छी बातों को लेकर चर्चा में रहा है. Aishwarya Khare और रोहित सुचंती यानी हमारे अपने रुऋश्मि दर्शकों के दिलों में जगह बनाते हुए घर-घर में जाने-पहचाने नाम बन गए हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/8100a3bc952ecb9f3ddec1b87761f6e5a9aef61fe1bc0141ae59c683eb171872.jpeg)
हाल ही में दर्शकों ने देखा कि किस तरह लक्ष्मी ने बलविंदर के चंगुल से ऋषि को बचाया. यह शो अपने दर्शकों को कई दिलचस्प उतार-चढ़ाव दिखा रहा है और अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए सभी कलाकार दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. हाल ही में Aishwarya अपने व्यस्त शेड्यूल से कुछ समय निकलकर अपने परिवार के साथ दिवाली मनाने भोपाल पहुंचीं.
/mayapuri/media/post_attachments/f8e86da6679d84b8c029ffe1269952172a2e28bc09c2bf123c82fcc92fff72ea.jpeg)
Aishwarya लंबे समय बाद अपने शहर पहुंची थीं, जहां उन्हें अपने पिता की तरफ से एक सुखद आश्चर्य मिला. दुनिया की हर बेटी की तरह Aishwarya भी अपने पापा की नन्हीं परी हैं और साफ तौर पर उनके पापा को भी उन पर बहुत गर्व है, इसलिए जब Aishwarya अपने घर पहुंचीं, तो उन्होंने उनके घर के बाहर एक बड़े पोस्टर के साथ उन्हें एक सरप्राइज़ दिया, जिसमें वो ज़ी रिश्ते अवार्ड्स प्राप्त करती नजर आ रही हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/66a0ba2f08e531269c4506678b0085d7061fbe48cd8b7bcd87bb342c392853a7.jpeg)
Aishwarya ने बताया, "मेरे पिता ने दिवाली पर घर सजाया था और इसे बड़ी खूबसूरती से रोशनी और फूलों से रोशन किया था. मुझे सरप्राइज़ देने के लिए उन्होंने भोपाल में हमारे घर के बाहर एक बड़ा-सा पोस्टर लगाया था. शुरुआत में जब मैंने इसे देखा तो मैं हैरान रह गई थी. वो बहुत कम बोलते हैं और मुझे लगता है कि इसीलिए उन्होंने अपनी भावनाएं ज़ाहिर करने के लिए यह तरीका चुना, ताकि वो मुझे बता सकें कि उन्हें मुझ पर कितना गर्व है. उनकी इस प्यारी-सी पहल को देखकर मेरा दिल भर आया और मेरी आंखों में आंसू आ गए क्योंकि मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि वो और मेरा परिवार मेरे लिए कुछ ऐसा करेंगे. मैं इन्हीं लोगों के लिए जीती हूं और अब मैं कह सकती हूं कि मैंने ज़िंदगी में कुछ हासिल किया है. मेरा वादा है कि मैं अपना बेस्ट और अपना 100 प्रतिशत दूंगी."
/mayapuri/media/post_attachments/0190257281137bda18c867678b3f298ec2af00d1e226e796ef8c339e31aaf8e9.jpeg)
वैसे, यह देखकर तो हमारी भी आंखों में खुशी के आंसू आ गए हैं! आने वाले एपिसोड्स में हम कुछ और ड्रामा देखेंगे, जहां ओबेरॉय परिवार करवा चौथ सेलिब्रेट कर रहा है. आगे क्या होगा, जानने के लिए देखिए 'Bhagya Lakshmi', हर सोमवार से रविवार रात 8:30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)