फिल्म 'डार्लिंग्स' 5 अगस्त को नेटफ़्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ विजय वर्मा, शेफाली शाह और रौशन मैथ्यू नज़र आने वाले हैं. फिल्म की पूरी टीम ने दिल्ली में फिल्म का बेहतरीन गाना 'ला इलाज' लॉन्च किया. इस कार्यक्रम को कवर करने के लिए मायापुरी की टीम भी वहां पहुंची थी. साथ ही साथ फिल्म के लीड एक्टर्स आलिया भट्ट और विजय वर्मा ने टीम मायापुरी को ख़ास इंटरव्यू भी दिया.
आलिया भट्ट
अपने आप को एक हैशटैग में परिभाषित करें.
आलिया: अगर हैशटैग में परिभाषित करना है तो मैं कहूंगी '#डार्लिंग्स'.
'डार्लिंग्स' एक डार्क कॉमेडी फिल्म है. क्या आप कोई फुल कॉमेडी फिल्म भी करने की इच्छा रखती हैं?
आलिया: हां मुझे करनी है. असल में मैं एक फुल कॉमेडी फिल्म ढूंढ रही हूं. मैं ये काफ़ी समय से बोलती आ रही हूं. आशा रखती हूं की ऐसा जल्द हो.
ये सवाल आपके लिए बहुत मुश्किल होने वाला है- रणबीर कपूर एक बेहतर कोस्टार हैं या फिर एक बेहतर पति?
आलिया: वो एक बहुत अच्छे कोस्टार हैं क्यों की वो हमेशा वक्त पर आते हैं, उन्हें हमेशा अपनी लाइन्स याद रहती हैं और वो एक बहुत अच्छे एक्टर हैं लेकिन मेरे लिए ये कहना सही नहीं होगा कि वो एक बेहतर कोस्टार हैं इसलिए मैं ये कहूंगी कि वो एक बेहतर पति हैं.
इस फिल्म के कौन से सीन्स आपके दिल के सबसे करीब हैं?
आलिया: मैं किसी को फिल्म के स्पॉइलर्स नहीं देना चाहती लेकिन फिल्म में मां-बेटी के सीन्स मेरे दिल के सबसे करीब है. क्यों की फिल्म में दोनों का रिश्ता और केमिस्ट्री बहुत अलग है. ऐसा कुछ ज़्यादा तर फिल्मों में देखने को नहीं मिलता है और मैंने काफ़ी समय से एक मां-बेटी की कहानी नहीं देखी है.
डार्लिंग्स थिएटर में न रिलीज़ हो कर ओटीटी पर क्यों आ रही है?
आलिया: ऐसा इसलिए क्यों की डार्लिंग्स कोई 'लार्जर दैन लाइफ' फिल्म नहीं है ये एक 'इंटिमेट' वॉच है. इस फिल्म में वो छोटी-छोटी बातें हैं जिसे देखने के लिए आपको बड़ी स्क्रीन पर जाने की ज़रूरत नहीं है और 'नेटफ़्लिक्स' जैसा प्लेटफॉर्म क्यों नहीं जहां पहले ही दिन आपकी फिल्म 190 देशों में रिलीज़ होगी.
विजय वर्मा
'डार्लिंग्स' में आपका किरदार कैसा होने वाला है?
विजय: 'डार्लिंग्स' में मेरा किरदार काफ़ी कॉम्प्लेक्स, काफ़ी ट्विस्टेड, काफ़ी धमाकेदार और काफ़ी खतरनाक होने वाला है.
बॉलीवुड में आपका अब तक का सफर कैसा रहा और बॉलीवुड में आपके साथ कैसा व्यवहार हुआ है अभी तक?
विजय: बॉलीवुड में मेरे साथ अच्छा व्यवहार हुआ इस सेंस में कि मैं कुछ बहुत बेहतरीन कहानियों और सक्सेसफुल फिल्मों का हिस्सा बन पाया. हर एक्टर अपने काम से अपना नाम बनाना चाहता है और हर दिन काम करना चाहता है. शुरुआत के दिन ज़्यादा मुश्किल थे लेकिन मैं आगे बढ़ता गया और वो करता रहा जो मुझे करना था. मेरे लिए दरवाज़े अपने आप खुलते रहे. 'गली बॉय' से मेरे करियर में एक नया मोड़ आया जिसके बाद और भी बहुत सारे मौके मिलने लगे.
आपका ड्रीम रोल क्या है?
विजय: मेरा कोई ड्रीम रोल नहीं है पर कई बार डायरेक्टर्स मुझ में जो देख पाते हैं वो जान कर मैं हैरान रह जाता हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक विलेन का रोल करूंगा लेकिन फिल्म 'पिंक' में मुझे देखने के बाद सबको ये महसूस हुआ कि मैं नेगेटिव रोल कर सकता हूं. कॉमेडी फिल्म के बाद महसूस किया कि कॉमेडी कर सकता हूं और डार्लिंग्स में मैं एक ऐसे पति का किरदार निभा रहा हूं जिसकी शादी अच्छी नहीं चल पा रही है.
आप करीना कपूर के साथ भी फिल्म में काम कर रहे हैं. करीना कपूर कैसी कोस्टार हैं?
विजय: करीना एक बहुत अच्छी इंसान है और एक लविंग कोस्टार हैं.
नेटफ़्लिक्स पर आपका सबसे पसंदीदा शो कौनसा है?
विजय: अगर यहां से बोलू तो 'सेक्रेड गेम्स' सीज़न 1 और 'दिल्ली क्राइम' सीज़न 1 लेकिन अगर ऑलओवर बताऊं तो मैं 'स्ट्रेंजर थिंग्स' का बहुत बड़ा फैन हूं.