तैयार रहें! Delhi Crime Season 2 के बाद जल्द आएगा Season 3! By Sristi Anand 22 Aug 2022 | एडिट 22 Aug 2022 12:14 IST in इंटरव्यू New Update Follow Us शेयर इंतज़ार खत्म क्यों कि 26 अगस्त को रिलीज़ होने जा रहा है 'दिल्ली क्राइम' सीज़न 2 जिसका मतलब है कि एक बार फिर डी.सी.पी वर्तिका चतुर्वेदी अपनी टीम के साथ दिल्ली के क्रिमिनल केसेस सॉल्व करते हुए नज़र आएंगी. अपनी आने वाली इस सीरीज़ के प्रमोशन के लिए 'दिल्ली क्राइम' की पूरी टीम दिल्ली आई थी, जहां शेफाली शाह, रसिका दुग्गल, राजेश तैलंग और सीरीज़ के डायरेक्टर तनुज चोपड़ा ने मीडिया के साथ खुल कर बात-चीत की और अंत में एक सर्प्राइज़ भी दिया. मायापुरी की टीम ने शेफाली शाह और रसिका दुग्गल से ये सवाल किया कि दुबारा से सीज़न 2 में उनके लिए अपने - अपने किरदार निभाना कितना आसान या कितना मुश्किल था. इसके जवाब में शेफाली शाह ने बताया कि उनके लिए कोई भी रोल करना हमेशा मुश्किल ही होता है, एक बार वो ये किरदार निभा चुकी हैं तो इसे वापस से निभाते वक्त शुरू में तो उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि वो एक बार फिर से ऐसा कैसे करेंगी. वहीं इसके जवाब में रसिका दुग्गल ने कहा कि वो हमेशा ही हर किरदार निभाने के लिए उत्साहित रहती हैं ख़ास तौर पर ऐसे किरदार जिन्हे वो पहले से जानती हैं. साथ ही साथ शेफाली शाह और राजेश तैलंग ने ये भी बताया कि कैसे सीन के दौरान उनके सामने हमेशा 'कुकीज़' रखी होती थी मगर वो चाहते थे कि उनके सामने 'चखना' रखा हो. ये बात सुन कर सब लोग खूब हंसे थे. इस इवेंट के दौरान एक पत्रकार ने ऐसा सवाल कर लिया जिसे सुन कर शेफाली शाह बिलकुल हैरान ही रह गई. दरअसल, सवाल ये था कि दिल्ली क्राइम सीरीज़ को ऐसा कैसे बनाया जाता है कि वो 'क्राइम पेट्रोल' टी. वी सीरीज़ जैसा न लगे! ये सवाल सुनने के बाद शेफाली शाह का रिएक्शन काफ़ी मज़ेदार था. इसके जवाब में दिल्ली क्राइम सीज़न 2 के डायरेक्टर तनुज चोपड़ा ने बताया कि हर शो की ऑडियंस अलग होती है और उनकी ये सीरीज़ डॉक्यूमेंट्री के फॉर्म में शूट हुई है इसलिए ये अलग है. डायरेक्टर तनुज चोपड़ा और शेफाली शाह ने ये भी कहा कि अगर ऑडियंस को 'दिल्ली क्राइम' सीज़न 3 चाहिए तो वो उसे लेकर आएंगे! साथ ही इवेंट के अंत में शेफाली शाह ने 'दिल्ली क्राइम' सीज़न 2 का एक नया वीडियो भी शेयर किया जहां ऑडियंस को सीरीज़ से जुड़ी एक नई झलक देखने को मिली. अब बस इंतज़ार है तो दिल्ली क्राइम सीज़न 2 की रिलीज़ का! #shefali shah #delhi crime #Delhi Crime Season 2 #Delhi Crime Season 3 हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article