Advertisment

सभी को संजय दत्त से बेहद प्यार है- रणबीर कपूर

author-image
By Mayapuri
Everyone loves Sanjay Dutt very much - Ranbir Kapoor
New Update

रणबीर कपूर की बैक टू बैक 2 फिल्म्स सिनेमा घरों में जल्द आ रही है, शमशेरा आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन मल्होत्रा ने किया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर का डबल रोल है। संजय दत्त विलेन के किरदार में नजर आएंगे साथ ही वाणी कपूर भी इस फिल्म में अपना जलवा दिखलाने आ रही है। 

आपने शमशेरा फिल्म चुनी यह एक पीरियड फिल्म है क्या कहना चाहेंगे? 

जब मुझे यह फिल्म ऑफर हुई मुझे बिल्कुल विश्वास ही नहीं हुआ क्योंकि मुझे अमूमन रोमांटिक किरदार या कमिंग ऑफ एज टाइप्स किरदार ही ऑफर होते है। मुझे यह कहानी बेहद पसंद भी आई। बल्कि किरदार मुझे ऑफर हुआ था जबकि शमशेरा का किरदार किसी अन्य अभिनेता को ऑफर होने था। किंतु मैंने फाॅदर-सन का किरदार करने की इच्छा प्रकट की और इसके लिए हमने बहुत ही मेहनत भी की। 

आपकी फिल्म, संजू के बाद लगभग 4 वर्ष के बाद आपकी फिल्में रिलीज होने को है क्या कहना चाहेंगे इस पर?

यह मेरे हाथ में नहीं है। मैं ब्रह्मास्त्र एवं  शमशेरा की शूटिंग में व्यस्त था। बड़े पर्दे की बड़ी फिल्में है अतः इसे शूट करने में थोड़ा समय लग गया। 150 दिन शमशेरा की शूटिंग में लगाए जबकि 160 दिन ब्रह्मास्त्र की शूटिंग को। इसके अलावा ट्रेनिंग और किरदार की तैयारियों में लग गए। इस बीच पैन्डेमिक भी आ गया। अब दोनों ही फिल्में लगभग साथ-साथ रिलीज हो रही है जो मेरे हाथ में नहीं है। फिल्मों के साथ मुझे कुछ समय अपने बीमार पिताजी को भी देना पड़ा यह मेरे लिए बहुत दुखदाई समय था। अब दोनों फिल्में रिलीज पर है आशा करता हूँ बस ऑडियंस को एंटरटेन कर पाये मेरी फिल्में।  

प्रोफेशनल एवं पर्सनल जिन्दगी में उतार जड़ाव को किस तरह मेन्टेन करते है?

इसी का नाम जिन्दगी है अप्स एंड डाउन्स सभी की जिन्दगी में आते है। जब भी कुछ होता है तब आप अपने परिवार का साथ चाहते है और जो कोई भी आपके प्यारे होते है उन्ही के साथ समय व्यतीत करना चाहते है आप। कई मर्तबा आप लोगों की ताकत भी बनते है तो कभी कभी वो आपकी ताकत बन जाते है। मुझे कई बारी अपने परिवार की ताकत बनना पड़ता है। इस इंडस्ट्री में सक्सेस और फेलियर क्या होती है यह मुझे बखूबी मालूम है। यदि फिल्म रिलीज नहीं हो रहे तो मैं अपना धैर्य नहीं खोता हूँ। मुझे अभिनय पसंद अतः रोज काम पर जाना भी पसंद है। बस एक साधारण जिंदगी... साधारण रिलेशनशिप और अपने काम को प्यार करता हूँ। 

संजय दत्त की जर्नी फिल्म, संजू में आपने निभाई और अब उनके साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?

संजू सर का व्यक्तित्व बहुत ही क्लोज रहा बचपन से वो मेरे दिल में बसते है।  मेरे अलमीरा मैं उनके पोस्टर लगाकर रखता था बचपन में। संजू इनकी बायोपिक मेरी पिछली रिलीज की तब उनके व्यक्तित्व के बारे मुझे और भी बहुत कुछ जानने को मिला। और अब हम दोनों एक दूसरे के साथ काम कर रहे है संजू सर जब भी मेरे एक्शन सींस होते एक्शन मास्टर से मेरी सलामती के बारे में जानकारी लिया करते। सभी को उनसे बेहद प्यार है। वह सेट पर भी सभी का ख्याल भी रखते है।

शमशेरा एक मसाला फिल्म ऐसा कह सकते है क्या?

हम मसाला फिल्म कहते है तो वो दरअसल में मुल्तिजोनेर फिल्म होती है। क्योंकि एक ही फिल्म रोमांस,कॉमेडी फाइट और भावना देखते है। यह सबसे मुश्किल जॉनर है। हम इस तरह की फिल्में पहले भी बनाते आये है और आगे भी बनाते रहेंगे। निर्देशक करन ने ट्राइब्स दिखने में बेहद एजॉय किया है।

#Ranbir Kapoor #Actor Ranbir Kapoor #Arunanchal Govt signs Sanjay Dutt as ambassador
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe