'Hum Rahe Na Rahe Hum' Karanvir Bohra : यार मेरी शकल ही ऐसी है

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'Hum Rahe Na Rahe Hum' Karanvir Bohra : यार मेरी शकल ही ऐसी है

सवाल- सर आपका नया शो आ रहा है "हम रहे  ना रहे हम" देखने में काफी रोमांटिक लग रहा है ,आपका किरदार कैसा है आप कुछ बताये?

जवाब- "हम रहे  ना रहे हम" शो एक टर्किश शो का रीमेक है और शो रिलेशनशिप्स पर बेस्ड है चाहे माँ बेटे का रिलेशन हो , हस्बैंड वाइफ का हो, वाइफ टीना दत्ता है और मैं सौतेला भाई हूँ. मुझे सौतले की तरह ही ट्रीट किया जाता है , बहुत दिलचस्प होने वाला है. मैं बहुत खुश हूँ, थैंक्यू फॉर सच अ फैंटास्टिक कमबैक.

सवाल- सर आपको इस शो में भी नेगेटिव रोल में दिखाया गया है, मतलब ऐसा क्यों हर  शो में नेगेटिव ही?

जवाब- यार मेरी शकल ही ऐसी है, भले ही में रियल लाइफ में फेमिली मेन हूँ लेकिन शकल पर लिखा है खुराफाती, मस्ती और बहुत शरारत  करने वाला इंसान. एक बार बहुत पहले एकता कपूर को मैंने कहा जब हम कसौटी ज़िन्दगी की कर रहे थे " की मुझे कोई पॉजिटिव रोल दो न ?" फिर एकता बोली नहीं तुम्हारा फेस ही ऐसा है. सच कहूं तो मुझे ऐसे रोल्स प्ले करने में बहुत ही मज़ा आता है क्योंकि ऐसे रोल्स में न बहुत सरे शेड्स होते है करैक्टर के और एक्टर हूँ इसलिए ये एक अच्छा चांस है. में अपने आपको सिमित नहीं रखता की नेगेटिव रोल ही करना है, में सारे रोल्स करने को त्यार  हूँ. अगर मुझे नेगेटिव ही करना है ना, तो साउथ की फिल्म का विलन बना है अब.

सवाल- सर जब हमे पता चला आप आ रहे हैं शो में तो हम लोग समझ गए थे कुछ तो टविस्ट आने वाला है, तो कैसा टवीस्ट आने वाला है?

जवाब- में बता नहीं सकता की क्या होने वाला है क्योंकि ये एक क्रिएटिव कॉल है. समर अभी से ही इतना कुछ कर रहा है, सबके साथ खेल रहा है, अभी माइंड गेम्स खेल  रहा है. ये कुछ नया है की वो प्यार से अभी ट्रस्ट जीत रहा है पर जो ट्रैक आने वाला है आप सबको वो बहुत पसंद आएगा.

सवाल- इसी के साथ हम देखते है टीना और जय के साथ आपकी मस्ती तो सबसे अच्छा बांड किसके साथ बनाया आपने?

जवाब-  जय को तो में पहले से जनता हूँ, उनके बच्चे और मेरे बच्चे साथ ही खेलते है, तो मेरा और जय का बांड बहुत पुराना है. टीना के साथ में पहली बार मिला, काफी केयरिंग है टीना. मेरा ज़्यादा अच्छा बांड बना मेरा आभास के साथ जो राघव का रोल प्ले करता है और मोहित है उसके साथ भी. वो दोनों यंग है मज़ाक मस्ती बहुत होती है उनके साथ.

सवाल- सर सेट पर कुछ  ऐसा फनी हो  रहा है जो आपको याद आरा हो अभी?

जवाब- दो दिन पहले ही बात हुई थी, एक ऐसा सिन है जिसमें मानवेन्दर कोमा में चला गया है और वो सिर्फ अपनी एक ऊँगली उठा सकता है, तो हम लोग सब एक रूम में थे  मैं , टीना , जय , राघव और सब भी तो हम लोग इतना तेज़ तेज़ हस्स रहे थे, डायरेक्टर बिचारे गुस्सा हो गए थे. हमने डायरेक्टर को सॉरी बोलै बहुत गुस्सा हो गए थे.जय बोला तुझे तेरी एक्टिंग की कसम अब तू नहीं हसेगा, मैंने उससे बोलै तुझे तेरे बच्चो की कसम, हम पागल हो गये थे हस्ते-हस्ते.

सवाल- बिग बॉस आज कल चल रहा है , तो बिग बॉस ott में आप किसको सपोर्ट कर रहे हैं?

जवाब-  मुझे  बिग बॉस ott ज़्यादा पसंद नहीं आ रहा है, स्टार्टिंग में लगा की धमाल होने वाला है पर नहीं हुआ, अगर में कहूं तो कोण अच्छा खेल रहा है तो अभिषेक अच्छा खेल रहा है. बाकि कुछ मज़ा नहीं आ रहा है.

सवाल- तो इसके बाद अपने फैंस आपको किस किरदार में देखेगी , समर को छोर के?

जवाब- अब जो किरादर आने वाला है, में गलती से भी नहीं बोल सकता.  

Latest Stories