Gadar 2 Exclusive Interview Manish Wadhwa: मैं फिल्म में मुख्य खलनायक की भूमिका निभा रहा हूँ

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Gadar 2 Exclusive Interview Manish Wadhwa: मैं फिल्म में मुख्य खलनायक की भूमिका निभा रहा हूँ

सवाल - वो बॉलीवुड का अलग ही दौर था जब 2001 में ग़दर आई  थी, जहां पर अमरीश पूरी जी को हमने देखा विलन के किरदार में और इस बार आप मुख्या विलन का किरदार निभा रहे हैं, किस तरह से ये प्रोजेक्ट आपके पास आया, क्या कुछ कहानी स्टोरी रही है इसके पीछे?

जवाब - मैंने एक फिल्म की थी शाम सिंह रॉय, साउथ की फिल्म है तो उसमें मैंने एक किरदार किया था जो की विलन का था, हमारे जो फाइट मास्टर है उन्होंने मुझे वहां रिकमेंड किया अनिल जी के पास क्योंकि अनिल जी विलन ढूंढ रहे थे. अनिल जी को मैं पसंद आया फिर उन्होंने सनी पाजी से मिलवाया, मैं उनसे मिला फिर उनसे ज़िम्मेदारी की  बात हुई कि अभी तक आपने अमरीश पूरी जी को देखा, ग़दर की क्या बात करू उनकी कोई भी फिल्म देखलो उनका हर फिल्म में अलग ही किरदार है. यह मेरा गुड लक है कि मैं ग़दर का हिस्सा बना। हमारे लेखकों ने जैसे मुझे सुनाया फिर मुझसे अनिल जी ने करवाया साथ में ही सनी पाजी के इनपुट्स साथ में मिलते रहे और चीज़े असान होती गई.

सवाल - अमरीश पूरी जी ने बहुत फिल्में  करी हैं  जिसमे उन्होंने विलन का किरदार किया, उसके बाद आपके ऊपर ये ज़िम्मेदारी आ गई है, तो किस तरह से आपने इस चीज़ को लिया?

जवाब - मुझे सनी पाजी ने कहाँ की आज कल विलन हीरो भी बन जाते है लेकिन उस टाइम पर विलन करने वाले सिर्फ विलन का ही रोल करते थे. उन्होने बोला  इंडस्ट्री में बहुत टाइम से विलन नहीं है, हम फिल्म्स देखते है उनमें विलन होते है पर अब कोई पर्टिक्युलर विलन नहीं है तो ज़िम्मेदारी आपके ऊपर बड़ी बन जाएंगी, एक तो गदर को लेकर भी और विलन को लेकर भी. 

सवाल - सनी पाजी के साथ काम करने का कैसा एक्सपीरियंस रहा आपका?

जवाब - बहुत मज़ेदार था और बहुत आसानी से काम हो जाता है, कोई प्रॉब्लम नहीं आई सेट पर, बहुत शांत और अपने काम पर पूरा ध्यान है उनका जो मुझे भी सिखने को मिला है. सनी पाजी मुझे बताते रहे की ऐसे करें तो हो सकता है अच्छा लगे. बहुत अच्छा रहा उनके साथ काम करना और बहुत कुछ सिखने को भी मिला।

सवाल - कुछ मज़ेदार किस्से जो सेट पर हुए उनको हमारे साथ शेयर करें?

जवाब - ऐसा सिन था जिसमें आपको बिलकुल गुस्से में रहना होता है, आपका ब्लड प्रेशर बिल्कुल हाई होता है, आपके फेस एक्सप्रेशन भी वैसे होते हैं, तो उसके बाद जैसे ही कट होता है, सनी पाजी पूछते हैं, "लगी तो नहीं " पंजाबी में पूछते थे. वो सबकी केयर करते हैं.

सवाल - कुछ फिल्म के बारे में बताइए? 

जवाब - देखिये मैं  नहीं बता सकता की मेरी एंट्री कैसे हुई या क्या वो आप मूवी देखिए  फिर पता चलेगा, और फिल्म में एक प्यारा सा मैसेज भी है.

सवाल - डायरेक्टर जी यानि अनिल जी  के साथ काम करने का कैसा एक्सपीरियंस रहा आपका?

जवाब - बहुत बढ़िया   एक्सपीरियंस था, वो इतना आसान कर देते हैं चीज़ो को, जब अगले दिन कोई हैवी सिन होता है तो वो बोलते है की डिनर के बाद मिलते हैं, देखते है और सोचते है कैसे करना है, वो हमेशा इसके ही बारे में सोचते रहते थे, मुझे नहीं लगता वो आदमी कभी सोता भी होगा। सबको संभाल रहे थे.

सवाल - हमने ट्रेलर में लोकेशन देखि, बहुत ही अच्छी अच्छी थी, उसके बारे में आप कुछ कहना चाहेंगे?

जवाब - पठानकोट वाला जो पोर्शन  है वहां शूट हुआ है, धर्मशाला में हुआ हैं और मनाली में शूट हुआ है.पाकिस्तान जो दिखाया है वो तो लखनऊ है.

सवाल - आपको इस किरदार को निभाते टाइम कुछ चैलेंजेस आए?

जवाब - बहुत चैलेंजेस थे जैसे पहले वाले में अमरीश जी थे, अब मैं हूँ, तो ये ज़िम्मेदारी थी.उसके बाद कैसे करना है एक्ट कैसे नहीं यही सोच- सोच कर डर लगता था क्योंकि बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी थी.

सवाल - आपके किरदार की कुछ ख़ास बात?

जवाब - बहुत सारी है, जैसे लोग पूछते हैं की आपका ड्रीम रोल क्या है, तो ड्रीम रोल बन जाता है, और चाणक्या मेरा एक ड्रीम रोल था.

सवाल - इस फिल्म की कोई ख़ास बात?

जवाब - गदर है अपने आप में बड़ी ख़ास है, बहुत सारी चीज़े अच्छी जुड़ी हुई है गदर के साथ, इसका म्यूजिक है, एक्शन है, कास्ट है, इसका जो ड्रामा है, राइटर है.

सवाल - आपके कोई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स आने वाले है?

जवाब - अभी में आपको कुछ भी डिस्क्लोज़ नहीं करूँगा क्योंकि मैं नहीं चाहता मेरा भी या ऑडियंस का भी ध्यान कहीं और जाए. अभी बस गदर 2.

सवाल - कुछ एक्साइटमेंट  या नर्वसनेस  है आपको फिल्म के लिए?

जवाब - हांजी, 10 -11 दिन रह गए है, तो  एक्साइटमेंट  तो है, और मेरी माँ अब नहीं है तो उनका आशीर्वाद  हैं .

सवाल - अपने फैंस को आप क्या कहना चाहेंगे?

जवाब - मैं यही कहूंगा की मुझे आज तक मेरे किरदार के लिए जितना प्यार दिया है, इसको भी उतना ही प्यार दें.

Latest Stories