गणपति बप्पा का ‘बाल शिव’ के सेट पर हुआ आगमन

author-image
By Mayapuri
New Update
गणपति बप्पा का ‘बाल शिव’ के सेट पर हुआ आगमन

गणेश चतुर्थी भारत का एक सबसे भव्य उत्सव है और इसकी शुरूआत हो चुकी है. गणेश महोत्सव के अवसर पर एण्डटीवी के शो ‘बाल शिव’ के कलाकारों एवं तकनीशियनों ने सेट पर बप्पा का स्वागत करके खुशी मनाई. बप्पा के आगमन से बेहद उत्साहित आन तिवारी, जोकि बाल शिव का किरदार निभा रहे हैं, ने कहा, ‘भगवान शिव का भक्त होने के अलावा, मैं गणपति बप्पा को भी बहुत प्यार करता हूं और उसे पसंद करता हूं. मैं गणेश चतुर्थी के दौरान हमेशा से बहुत उत्साहित रहता हूं और ढोल पर डांस करके गणपति बप्पा का स्वागत करना चाहता था एवं मेरी ये ख्वाहिश आखिरकार पूरी हो गई है. मुझे सभी को प्रसाद बांटने में मजा आता है, इसलिये जैसे ही आरती पूरी होती है, मैं प्रसाद की प्लेट पर टूट पड़ता हूं और हर किसी को प्रसाद बांटता हूं. मुझे सारे त्योहार पसंद हैं, लेकिन गणेश चतुर्थी मेरा सबसे पसंदीदा त्योहार है. गणपति बप्पा मोरया.” 

मौली गांगुली, जोकि एण्डटीवी के ‘बाल शिव’ में महासती अनुसुइया का किरदार निभा रही हैं, “सबके दुलारे गणपति बप्पा का हमारे सेट पर आना बहुत अच्छी बात है. हम कलाकारों के लिये सेट हमारा दूसरा घर होता है और इस बार सेट पर बप्पा के आने से यह गणेश चतुर्थी और भी ज्यादा खास हो गई है. बप्पा के आने से हमारे सेट पर सभी लोगों का जोश देखने लायक है. आन सबसे ज्यादा खुश है और आरती के दौरान ढोल पर नाचने का मजा ले रहा है. हम सभी ने तय कर लिया है कि अगले सात दिन हम क्या पहनेंगे और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि क्रू का हर सदस्य बप्पा को भोग लगाने के लिये अपने घरों से मोदक बनाकर लेकर आयेगा. हमने सुबह और शाम को पूजा एवं आरती करने की सोची है, जिससे हमें इस उत्सव का भरपूर आनंद उठाने और बप्पा का आशीर्वाद पाने का मौका मिल रहा है.” शिव्या पठानिया, जोकि एण्डटीवी के ‘बाल शिव’ में देवी पार्वती का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, “हम पिछले दो सप्ताह से बप्पा के स्वागत की तैयारियों में जुटे थे. और अब उनके पधारने के बाद, हम उनकी इस सौभाग्यशाली उपस्थिति का आनंद उठा रहे हैं. सेट पर माहौल आनंददायक हो गया है और उनके आगमन के बाद एक खास किस्म का जोश देखने को मिल रहा है. मैं गणपति बप्पा से प्रार्थना करती हूं कि वे हम सभी पर अपना आशीर्वाद बनाये रखें.”  

देखिये ‘बाल शिव’, हर सोमवार से शुक्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर!

Latest Stories