/mayapuri/media/post_banners/8b4fabf851b55b2d0135d868c2f47b9f32adfa84bffecd9a353c2b98b3e9666f.jpg)
ज़ी टीवी का फिक्शन शो 'मैं हूं अपराजिता', अपराजिता (श्वेता तिवारी) नाम की एक ख्याल रखने वाली मां का सफर है, जो अपने पूर्व पति अक्षय (मानव गोहिल) के मोहिनी (श्वेता गुलाटी) नाम की एक दूसरी औरत से प्यार करने के बाद अकेले ही अपनी तीनों बेटियों को जिं़दगी के उतार-चढ़ाव के लिए तैयार कर रही हैं. हाल के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि किस तरह अक्षय अपनी बेटी छवि (अनुष्का मरचंडे) के बॉयफ्रेंड वीर की वजह से मुश्किल में पड़ गए थे. अपराजिता और अपनी बेटियों के द्वारा फ्रीजर से बचाए जाने के बाद अक्षय को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. छवि का रोल निभा रहीं अनुष्का जहां अपनी शूटिंग में बहुत व्यस्त रहती हैं, वहीं वो अपने खाली वक्त में पढ़ने के लिए समय जरूर निकाल लेती हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/1bbf7269c102dfa05022162b75212783a7ba58278bb3dfb75d684009871011fc.jpg)
अनुष्का को हमेशा से पढ़ने का बेहद शौक रहा है. जहां अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते एक्टर्स के लिए अपनी हॉबी के लिए समय निकालना मुश्किल होता है, वहीं अनुष्का अपने सबसे पसंदीदा शौक यानी कि किताबें पढ़ने का मजा लेने के लिए वक्त निकाल ही लेती हैं. उन्हें फिक्शन, रियल लाइफ और प्रेरणादायक कहानियां पढ़ना पसंद हैं. असल में उन्हें किताबें पढ़ने का इतना शौक है कि आप उन्हें शूटिंग के टेक्स के बीच भी पढ़ते हुए देखेंगे. इतना ही नहीं, शूटिंग के बीच भी उन्हें जो खाली समय मिलता है, इसके लिए उन्होंने अपने मेकअप रूप में ही एक छोटा-सा बुक-शेल्फ लगा लिया है.
/mayapuri/media/post_attachments/9237fcc364ec815726bbf97af1cd1e428938d2fbfc617e85338011535bcdb7cf.jpeg)
अनुष्का मरचंडे बताती हैं, "मुझे जब भी खाली वक्त मिलता है, मैं एक बढ़िया किताब पढ़ना पसंद करती हूं. अपने व्यस्त शूटिंग शेड्यूल के बावजूद मुझे एक दिलचस्प नॉवेल पढ़कर बेहद खुशनुमा और तरोताजा महसूस होता है. मेरे बचपन से ही मेरी बुक्स का कलेक्शन बढ़ता जा रहा है और किताबें मुझे वाकई उत्साहित करती हैं. सच कहूं तो मुझे नहीं पता कि मेरे पास कितनी किताबें हैं. मुझे बस किताबें पढ़ना अच्छा लगता है और मेरा घर किताबों से मेरे प्यार का गवाह है."
/mayapuri/media/post_attachments/5e39bef31366aa4f544cb98f014fb0d8cd4539d41fb4bbb4e9132b24783aae0c.jpeg)
अनुष्का आगे बताती हैं, "मैं इतिहास से लेकर जीवनियां, स्वास्थ्य और काल्पनिक कहानियों तक, बहुत-सी चीजें पढ़ती हूं. यदि आप मुझसे मेरी पसंदीदा किताबों के बारे में पूछेंगे तो वो हैं ऐलेना अर्मास की द स्पैनिश लव डिसेप्शन, ऐना हुआंग की ट्विस्टेड लव और ऐसी ही कई अन्य किताबें. मुझे स्टीफेनी मेयेर और कॉलिन हूवर की लिखी नोवेल्स पढ़ना भी बहुत पसंद है. किताबों के किरदार से मेरा कनेक्शन एक दूसरी जिंदगी जीने जैसा है और मुझे यह बहुत अच्छा लगता है."
/mayapuri/media/post_attachments/acc46fa710a747843832054236614043ae4849dd4aa072959297de298194a577.jpeg)
जहां अनुष्का अपनी फेवरेट किताबें पढ़ते हुए बढ़िया वक्त बिता रही हैं, वहीं यह देखना दिलचस्प होगा कि अपराजिता इन हालातों का सामना कैसे करेगी, जहां उनके पूर्व पति अक्षय एक्सीडेंट के बाद अपनी अयाददाश्त खो चुके हैं. क्या अपराजिता को एक बार फिर अक्षय से प्यार हो जाएगा? या फिर अक्षय को वापस पाने के लिए मोहिनी कोई नई चाल अपनाएगी?
ज्यादा जानने के लिए देखिए मैं हूं अपराजिता, हर सोमवार से रविवार शाम 7ः30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!
/mayapuri/media/post_attachments/ae281401bd83033b7f4f202a3bf0dc85209436c079cf8fa46f0de02ebfd5f968.jpg)
/mayapuri/media/member_avatars/mayapuri logo red box -2.jpg )
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)