शाहिद माल्या एक ऐसे बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर हैं जिन्होंने एक के बाद एक हिट गाने दिए हैं. उनकी आवाज़ का जादू ऐसा है कि अगर एक बार किसी ने उनका गाना सुन लिया तो फिर उनका फैन बन ही जाएगा. अगर बात करें सिंगर के सबसे हिट गानों की तो इसमें फिल्म 'उड़ता पंजाब' का गाना 'इक्क कुड़ी', '2 स्टेट्स’ का गाना 'इसकी उसकी' और हाल ही में आई फिल्म कला के 4 बेहतरीन गाने शामिल हैं. वहीं अब शाहिद माल्या ने मायापुरी से अपने पूरे म्यूजिक करियर के बारे में बात की है और साथ ही उन्होंने अपने नए गाने 'मुड़के देखा ही नहीं' के बारे में भी बात की.
आपने नए गाने 'मुड़के देखा ही नहीं' को शब्दों में कैसे बयां करना चाहेंगे?
ये एक बहुत ही हैप्पनिंग गाना है. आज के दौर में दिल बहुत जल्दी टूट जाते हैं और ये गाना इसी के बारे में है. मैं बहुत खुश हूं कि ये गाना मेरी लिस्ट में जुड़ गया है.
आपको बॉलीवुड में पहला ब्रेक फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ के गाने से मिला था तो उसके लिए कितना स्ट्रगल करना पड़ा था?
ये एक बहुत लम्बी कहानी है. इसमें 10 साल का स्ट्रगल है लेकिन मैं ये कहना चाहता हूं कि स्ट्रगल के बिना सक्सेस का मज़ा भी नहीं आता. वो स्ट्रगल काफ़ी ज़रूरी था तब सीख रहे थे और आज भी सीख ही रहे हैं और आगे भी सीखते ही रहेंगे. अमिताभ बच्चन जी कहते हैं कि सीखना बंद तो जीतना बंद और प्रयास यही है कि अपने गानों से जनता को ज़्यादा से ज़्यादा प्यार दे और उनसे ज़्यादा से ज़्यादा प्यार लें.
बिलकुल आपको बहुत सारा प्यार मिल रहा है, आपका गाना 'इक्क कुड़ी' तब भी सबको बहुत पसंद था और आज भी है. तो जब आप ये गाना रिकॉर्ड कर रहे थे क्या तब आपको लगा था कि 'इक्क कुड़ी' इतना हिट होगा?
सच कहूं तो मैं इतना श्योर नहीं था. मैं अपने दोस्त से इस बारे में बात कर रहा था. उसने पूछा कि क्या आने वाला है तो मैंने बताया शिव कुमार बटालवी जी का एक गाना है. एक फिल्म आ रही है ‘उड़ता पंजाब’ जिसका ये गाना आ रहा है. फिर मैंने उसे गाने की लाइन गा के सुनाई, गाना सुनने के बाद उसने बोला कि भाई ये गाना आने दे फिर देखना उसने मुझे बहुत एक्साइट कर दिया था. फिर मैंने शिव कुमार बटालवी के बारे में थोड़ा पढ़ा और मुझे बहुत ब्लेस्ड महसूस हुआ और वाकई इस गाने को काफी प्यार तब भी मिलता था और आज भी मिलता है. इस गाने की लाइने काफी मुश्किल हैं लेकिन तब भी लोगों ने इस गाने को समझा उसके लिए सबको बहुत थैंक्यू.
बॉलीवुड से आपका मनपसंद सिंगर कौन है?
मेरे मनपसंद सिंगर मोहम्मद रफ़ी हैं और मैं उन्ही को मानता हूं और अगर आप इस समय की बात करें तो मैं खुद का पसंदीदा हूं.
आज कल जो रीमेक और रीमिक्स गाने आ रहे हैं उस पर आप क्या कहना चाहेंगे?
देखिये मैं इस बारे में ज़्यादा तो नहीं लेकिन बस यही कहना चाहूंगा कि जो फ्री लोग होते है वो रीमेक बनाते हैं और जो क्रिएटिव लोग होते हैं वो ओरिजिनल गाने बनाते हैं.
आपके हिसाब से कितना मुश्किल है इस समय म्यूजिक इंडस्ट्री में सर्वाइव करना?
दरअसल, अब इंडस्ट्री का रूप ही बदल गया है अब वन मैन आर्मी चलती है. अब इंडस्ट्री एक जेल जैसी हो गई है. पहले आप इसे संगीत जगत कह सकते थे लेकिन अब नहीं. जहां सरस्वती होती है वहां लक्ष्मी नहीं हो सकती लकिन यहां सरस्वती और लक्ष्मी का मिलन हो गया है. यहां पहले ही तय हो जाता है कि कौन सा गाना कैसे प्रमोट करना है और कौन सा कितना कमाई करेगा लेकिन सच ये है कि जो गाना वाकई अच्छा होगा वो ही कमाई करेगा। मेरा ये कहना है कि संगीत अपने आप अपनी जगह बना लेता है!
आपके अपकमिंग गानों के बारे में बताइए.
मेरे दो सिंगल गाने आ रहे हैं जिनमें मैं खुद फीचर होने वाला हूं. आज के समय में लोगों तक अपना काम पहुंचाना ज़रूरी हो गया है. बॉलीवुड की भी कुछ फिल्मों में गाने आने वाले हैं. मैं अमित त्रिवेदी, प्रीतम, विशाल-शेखर और शंकर-एहसान-लॉय के साथ कई गानों पर काम कर रहा हूं आप दुआ करें कि वो मेरी आवाज़ में ही आए.