Advertisment

आदित्य सील के लिए बॉस्को का लेवल मैच करना हो गया था मुश्किल!

author-image
By Sristi Anand
New Update
rocket gang cast interview

अब तक आपने फेमस बॉलीवुड कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस के कोरियोग्राफ किए हुए कई हिट गाने देखे होंगे लेकिन अब आपके मनपसंद कोरियोग्राफर बन गए हैं डायरेक्टर और 11 नवंबर को उनकी फिल्म 'रॉकेट गैंग' हो रही है सिनेमा घरों मे रिलीज़! बात करे अगर कास्ट की तो फिल्म में मोस्ट हैंडसम आदित्य सील, खूबसूरत एक्ट्रेस निकिता दत्ता, जेसन थाम, सहज और मोक्षदा नज़र आने वाले हैं. खास बात ये है कि फिल्म में आपको रणबीर कपूर भी कैमिया करते दिखाई देंग. सिर्फ आपके लिए मायपुरी की टीम पहुंची थी रॉकेट गैंग की पूरी टीम का इंटरव्यू लेने लेकिन मज़ेदार बात ये है की रॉकेट गैंग ने भी टीम मायापुरी का इंटरव्यू ले लिया! पूछ लिए अपनी फिल्म से जुड़े कुछ मज़ेदार सवाल और मायापुरी की टीम ने रॉकेट गैंग से क्या पूछा चलिए वो अब आपको बताते हैं.

बॉस्को मार्टिस

आपका सफ़र इतना लम्बा रहा है आपने इतने सारे गाने कोरियोग्राफ किए हैं एक कोरियोग्राफर बनने से लेकर एक डायरेक्टर बनने तक के अपने सफ़र पर कुछ कहें.

बॉस्को मार्टिस: सफ़र बहुत लम्बा रहा है लेकिन इसका फल भी मिला है, ये सफ़र काफ़ी खास है क्यों की ये फिल्म मैंने कोविड के दौरान बनाई है. ये बात अपने आप में एक इतिहास है क्यों की  अब लोग कहेंगे कि रॉकेट गैंग कोरोनाकाल के दौरान बनाई गई है. जब आप फिल्म का ट्रेलर देखेंगे तो आप देखेंगे कि फिल्म में 24-25 से ज़्यादा लोग नहीं हैं लेकिन फिल्म में सब कुछ बड़ा लगेगा. ये सब मेरा 20 साल का एक्सपीरियंस है और मैं बहुत लकी हुं कि भगवान ने मुझे ये मौका दिया.

आदित्य सील

क्या आप एक अच्छे डांसर हैं? क्यों की फिल्म में डांस रिएलिटी शो के बच्चे भी हैं उनका लेवल मैच करना कितना मुश्किल था?

आदित्य सील: मैंने डांस की ट्रेनिंग की है लेकिन फिल्म के दौरान मुझे पता चला कि बॉस्को सर जो बार सेट करना चाहते हैं वो बहुत ऊचा है और मेरी ट्रेनिंग उस लेवल की नहीं है. मैंने उन बच्चों जैसा डांस आज तक किसी को करते नहीं देखा है. वो थकते भी नहीं हैं, हम 4 घंटे नाच कर थक जाते थे लेकिन वो बोलते थे कि हम 4 घंटे और कर लेंगे उनसे मैचअप करना हमारे लिए थोड़ा मुश्किल हो गया था. मै थक जाता था पर शर्म के मारे बोल नहीं पाता था इसलिए कहता था कि मुझे चोट लग गई है मुझे घर जाना है. 

ऐसा कोई डायरेक्टर है जिनके साथ आप अपने करियर में एक बार ज़रूर काम करना चाहते हैं?

आदित्य सील: ऐसे कई सारे हैं लेकिन इस लिस्ट में सबसे ऊपर ज़ोया अख्तर और फ़रहान अख्तर का नाम है.

निकिता दत्ता

इस फिल्म में बहुत सारा डांस है तो मुश्किलें भी ज़रूर आई होंगी! शूटिंग के दौरान सबसे मुश्किल क्या था?

निकिता दत्ता:  इस समय मुश्किलें बहुत छोटा शब्द लग रहा है क्यों की भर-भर के मुश्किलें आई हैं. शुरुवात में तो मेरी समझ नहीं आ रहा था कि कैसे क्या करुं क्यों की ये मेरे लिए बिलकुल नया था, सबसे बड़ा स्ट्रगल वही था. जब डांस का लेवल बढ़ने लगा तो मुझे चोटें आने लगीं जिनकी वजह से ब्रेक भी लेना पड़ा लेकिन वक्त के साथ-साथ जितनी मुश्किलें हमने झेली उतना ही ज़्यादा डिटर्मिनेशन बढ़ता गया. इन ढाई सालों में जब भी कोई मुश्किल आई हम लोग और स्ट्रॉन्ग हो गए.

Advertisment
Latest Stories