सवाल - आप हमे पहले बताइये बटाटा वड़ा क्यों है इंस्टाग्राम पर नाम?
जवाब - बटाटा वड़ा इसलिए क्योंकि मुझे लगता है आलू एक ऐसी चीज़ है चाहे आप वीगन हो, वेजीटेरियन हो या नॉन वेजीटेरियन हो जो भी हो और आलू हर जगह आ ही जाता है. आलू एक ऐसी चीज़ है उसमें आप जो भी फ्लेवर डालो उसका वो फ्लेवर ले लेता है तो मैं एक्टर हूँ तो मुझे जब आप स्क्रीन पर देखे तो पहले मेरे किरदार को देखे फिर मुझे तो बस इसलिए ही बटाटा वड़ा और हाँ बटाटा किसको नहीं पसंद.
सवाल - पहले तो आपको मुबारक हो 8 साल हो गए मासांग , और उसके बाद आपने बहोत सारे किरदार निभाए है, अब आप अपने नए किरदार के बारे में बताये?
जवाब - ये एक शो है जो मेरे पसंदिता राइटर ने लिखा है सुमित सक्सेना, उन्होंने ये डायरेक्ट भी किया है, इसकी कास्ट से लेकर काहनी मेरे दिल ले गयी है. तो में चाहूंगी शो को आप जियो पर देखिये.
सवाल - तो आपको कोई किरदार मिलता है, आप उसको प्लान कैसे करते हो , अलग अलग स्क्रिप्ट को , आप थोड़ा इस स्क्रिप्ट के बारें में बताये?
जवाब - अब स्क्रिप्ट क्या , अब तो शो आ गया है , मुझे लगता है अब सीधा शो देखिये क्योंकि में जितना भी बोलूंगी उसका कोई फ़ायदा नहीं होगा उससे देखना ही पड़ेगा.फिल्म में फिर भी मोरल बता सकते हो लेकिन सीरीज में बहुत सारी लेयर्स होती है, इसमें बहुत सारे किरदार होते है , बहुत इमोशंस होते हैं. देखिये मज़ा आएगा.
सवाल - क्या आप उन विक्टिम्स से मिले है , जिनके लिए ये सीरीज है , तो क्या फील हुआ आपको?
जवाब - में उन सबसे मिली हूँ, एसिड अटैक एक क्राइम है , जहा आपको लगता है की लॉ को खुद के हाथ में लेलेते हो. कहीं लोग औरत को बहुत जल्दी जज करलिया जाता है पर आदमी का क्या है.
सवाल - जज करने की आपने बात की , ट्रेलर में एक सिन था जहाँ सोशल मीडिया से देख कर जज कर रहे थे, ये कितना गलत होता है की एक सोशल मीडिया से हमारे करैक्टर को जज करलिया जाता है , आपको कितना गलत लगता है ये?
जवाब - मुझे लगता है की हम दूसरे लोगो को बब्लैम करते हैं , हम खुद भी करते हैं , मुझे लगता है पहला स्टेप यही है की हम ये करना बंद करें. अगर आप कुछ देख रहे हो आपको अच्छा लग रहा हैं सही है , नहीं लग रहा तो छोर दो उसको.
सवाल - आप क्या सोचते है OTT प्लेटफार्म के बारे में?
जवाब - मुझे लगता है OTT प्लेटफार्म के वजह से एक्टर्स को ही नहीं बस क्रिएटर्स को , मुसिशन्स , कास्ट सबको मौका दिया है बहुत सारी स्टोरीज बताने का.