"आज तक हमारी ऑडियोग्राफी में किसी तरह के सॉन्ग या जॉनर का स्टाइल कॉपी नहीं हुआ"- कौशिक- गुड्डू By Prerna Singh 23 Jul 2022 | एडिट 23 Jul 2022 12:21 IST in इंटरव्यू New Update Follow Us शेयर जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पटानी और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में यह फिल्म का रोमांटिक सॉन्ग 'दिल' रिलीज हुआ था. यह सॉन्ग लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि हर किसी की जुबान पर सिर्फ यही गाना है.यह रोमांटिक सॉन्ग कौशिक-गुड्डू द्वारा रचित है, जिसे राघव चैतन्य ने गाया है और कुणाल वर्मा ने लिखा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सॉन्ग को कम्पोज करने वाले कौशिक-गुड्डू ने इससे पहले ‘सूर्यवंशी’, ‘बधाई हो’, ‘लवयात्री’, जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम किया है. ऐसे में चलिए जानते है कौशिक-गुड्डू से आखिर उन्होंने सॉन्ग को कम्पोज करने का आइडिया कैसे और कब आया. आप लोगों के पहले सॉन्ग की कहानी क्या है? "लाइफ में हमारा कोई प्लान नहीं था कि हमें कम्पोजर ही बनना है. साल 2007 या 2008 में गुड्डू उस समय मास्टर की पढ़ाई कर रहा था. उस समय मैं भी म्यूजिक में काम कर रहा था. एक दिन हम दोनों के साथ बैठे थे तो उस दौरान डायरेक्टर मोहित का सॉन्ग रीलीज हुआ था तब हमें सॉन्ग को कंपोज करने का आइडिया आया. तभी से हम दोनों ने सॉन्ग कंपोज करने का करियर शुरू हुआ.हमारा पहला कम्पोजीशन एक 'बंगाली' सॉन्ग था. आज भी अगर हम वो सॉन्ग सुनते हैं तो खुद देखते हैं कि हमने कितना सीखा, हम लोगों को कितना एक्सपीरियंस हुआ है. उस दौरान हमने सॉन्ग को बच्चों की तरह कम्पोज किया था”. आप म्यूजिक को कम्पोज करते समय किन चीजों का ख्याल रखते हैं? "मैं और गुड्डू सिर्फ क्लासिकल ही ट्रेंड हुए हैं. लेकिन ऐसा नहीं हम सिर्फ गाते हैं , सोचते हैं या खुद ही सॉन्ग कम्पोज करते हैं तो वह क्लासिकल ही होगा. उल्टा मैं ये सोचता हूं कि क्लासिकल से कितना दूर जा सकता हूं क्योंकि उससे चीजों में नया फ्लेवर आता है. जब आप किसी चीज में माहिर नहीं होते है तो उसमें कुछ नया जोड़ने से उसको मजेदार बनाया जा सकता है". संगीत की दुनिया में आपके आइडल कौन हैं? "संगीत की दुनिया में जिसको हम अपना आइडल मानते हैं वो हैं R. D. Burman, Salil Chowdhury हैं जिनको बंगाल का शेर कहा जाता है. इसके अलावा रहमान सर हमारे आइडल हैं क्योंकि इन सभी से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है". आपके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में कुछ बताइए "आने वाले समय में हमारे बहुत सारे प्रोजेक्टआने वाले हैं. सबसे खास बात यह है कि आज तक हमारे ऑडियोग्राफी में किसी तरह के सॉन्ग या जॉनर का स्टाइल कॉपी नहीं हुआ. तो मैं पूरी उम्मीद के साथ इस बात को कह सकता हूं कि आने वाले प्रोजेक्ट में भी कोई सॉन्ग repeat नहीं होगा. मैं आशा करता हूं कि जिस तरह से आप लोग सॉन्ग ‘दिल’ को प्यार दे रहे है उसी तरह से आने वाले प्रोजेक्ट्स को भी उतना ही प्यार देंगे.” #interview #Kaushik Guddu #Kaushik Guddu music composer हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article