सोनी सब के 'Dharm Yoddha Garud’ में माँ दुर्गा के नौ अवतारों के बारे में सबकुछ जानिये

author-image
By Jyothi Venkatesh
New Update
सोनी सब के 'Dharm Yoddha Garud’ में माँ दुर्गा के नौ अवतारों के बारे में सबकुछ जानिये

सोनी सब की भव्‍य पौराणिक कृति 'Dharm Yoddha Garud’ ने अपने रोचक वर्णन, चमत्‍कारी दृश्‍यों और लोकप्रिय कलाकारों से दर्शकों को रोमांचित कर रखा है. निस्‍वार्थता, सत्‍यनिष्‍ठा और साहस के प्रतीक एक सच्‍चे नायक की अज्ञात कथा दिखाने वाले इस शो ने माता और पुत्र के सम्‍बंध का अनूठा पहलू दिखाया है और यह कि अपनी माँ की मुक्ति के लिये एक परिश्रमी बेटा किस हद तक जा सकता है. अपनी माता विनता को कादरू की दासता के पंजों से मुक्‍त कराने निकले गरुड़ की नजर अब एक और बड़े लक्ष्‍य की ओर है.

माँ लक्ष्‍मी, भगवान विष्‍णु और गरुड़ ने एक काम को पूरा करने के लिये मनुष्‍य रूप धारण किये हैं. इस सप्‍ताह दर्शक माँ लक्ष्‍मी को नव-दुर्गा की कथा कहते देखेंगे, जिससे गरुड़ को प्रेरणा के साथ ही आगे की यात्रा में सहायता भी मिलती है. कथा का आरंभ माँ सती, और पार्वती के रूप में उनके अवतरण से होता है और यह कि उन्‍हें शक्ति, ऊर्जा, पोषण, सौहार्द्र, प्रेम, सुंदरता, भक्ति और मातृत्‍व की देवी क्‍यों कहा जाने लगा. देवी के सभी 9 अवतार भगवान विष्‍णु का वाहक बनने की गरुड़ की यात्रा में थोड़ा और मार्गदर्शन करेंगे.

सोनी सब के 'Dharm Yoddha Garud’ में गरुड़ की भूमिका निभा रहे Faisal Khan ने कहा, “Dharm Yoddha Garud’ में गरुड़ की यात्रा और सीख उन पौराणिक घटनाओं के अध्‍यायों पर आधारित है, जिन्‍होंने उनके भाग्‍य को बदला है. गरुड़ का जीवन हमेशा निस्‍वार्थता, सत्‍यनिष्‍ठा और आज्ञापालन से सराबोर रहा है, जिससे धर्म का मार्ग प्रशस्‍त हुआ है. इन गुणों ने भगवान विष्‍णु का दिल जीता है. शो में गरुड़ अभी भगवान विष्‍णु के वाहक बनने की यात्रा पर हैं और यह शाश्‍वत सौभाग्‍य पाने के लिये अपनी यात्रा में सफल होने हेतु सभी चुनौतियों का सामना करने के लिये तैयार हैं. नवरात्रि की सुंदर कथा में भगवान विष्‍णु, देवी लक्ष्‍मी और गरुड़ ने देवी दुर्गा की जीवन गाथा और 9 अवतारों का वर्णन करने के लिये मनुष्‍य रूप धारण किये हैं. इस भव्‍य कथा का हिस्‍सा बनकर मैं बहुत खुश हूँ. इसलिये, क्‍योंकि यह पौराणिक कथाओं पर मेरे ज्ञान को बढ़ा रहा है और मुझे देवी की जीवन गाथा के बारे में ज्‍यादा जानने का मौका मिल रहा है.”

देखते रहिये 'Dharm Yoddha Garud’ सोमवार से शनिवार शाम 7:30 बजे, केवल सोनी सब पर!       

Latest Stories