Advertisment

'Lag Ja Gale' Namik Paul: मुझे लगता है एक किरदार के रूप में शिव मुझे बतौर एक्टर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देता है

author-image
By Mayapuri Desk
'Lag Ja Gale' Namik Paul: मुझे लगता है एक किरदार के रूप में शिव मुझे बतौर एक्टर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देता है
New Update

'लग जा गले' के कॉन्सेप्ट और स्टोरी लाइन के बारे में कुछ बताएं?

लग जा गले' का कॉन्सेप्ट, लीड किरदार किसी भी दूसरी जोड़ी, लव स्टोरी या ड्रामा से बहुत अलग है, जो आपने आज तक देखे होंगे, और यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है. दिल्ली की पृष्ठभूमि में रची-बसी इस कहानी में अपने दम पर कामयाब होने वाले एक अमीर होटल व्यवसायी शिव और एक मेहनती लड़की ईशा कुलकर्णी की कहानी है, जो अपने मध्यमवर्गीय परिवार में इकलौती कमाने वाली है और इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए वो बहुत-से काम करती है. कुछ गलतफहमियों और नासमझी के चलते शिव और ईशानी की शुरुआत एक बड़े गलत मोड़ पर होती है, लेकिन फिर भी वो अपने परिवार की खुशियों की खातिर एक दूसरे से शादी करने का फैसला करते हैं. शिव और ईशानी में आज की पीढ़ी की एक दिलचस्प झलक है, जो इस बात को लेकर बिल्कुल साफ नजरिया रखते हैं कि उन्हें जिंदगी में क्या चाहिए और इसलिए हमें लगता है कि दर्शक इस शो से करीब से जुड़ सकेंगे.

ऐसे दौर में जहां टीवी शोज़ कुछ ही महीनों में बंद हो रहे हैं, आपको क्या लगता है कि लग जा गले की कौन-सी खूबी इसे सफल बनाएगी? 

मैं वाकई यह मानता हूं कि लग जा गले की कहानी इतनी दिलचस्प और किरदार इतने मौजूदा हैं कि वो आने वाले कई सालों तक दर्शकों के दिलों में बसे रहेंगे. असल में सारे किरदार इतनी अच्छी तरह से गढ़े गए हैं और कहानी में इतने अलग-अलग पहलू, ट्विस्ट्स और टर्न्स हैं, जो सभी को बांधे रखेंगे. इस शो में दिखाया गया हर रिश्ता दिल से बुना गया है और इसे इस तरह प्रदर्शित किया गया है कि यह देखने में बड़ा दिलचस्प साबित होगा. सबसे खास बात यह है कि शिव और ईशानी का अनोखा रिश्ता, उनकी हाजिरजवाबी, टशन, केमिस्ट्री और उनकी स्थितियां दर्शकों को इस शो से जोड़ लेंगी.

इस शो के प्रोमो में हमने देखा कि शिव और ईशानी की शादी होने वाली है, लेकिन उनके बीच काफी मतभेद हैं और किस तरह उनके बीच नोकझोंक होती है. क्या आप शिव और ईशानी के रिश्तों और उनकी उलझनों के बारे में बता सकते हैं?

शिव और ईशानी का रिश्ता बड़ा उलझा हुआ है. हालांकि कुछ मामलों में वो एक जैसे हैं, लेकिन दोनों बिल्कुल अलग-अलग पारिवारिक पृष्ठभूमियों से हैं और जिं़दगी के प्रति अलग-अलग नजरिया रखते हैं. जहां शिव एक महत्वाकांक्षी, काम में डूबा रहने वाला इंसान है, जिसने अपनी जिंदगी की शुरुआत में ही पैसों की अहमियत जान ली थी और अपनी मेहनत से एक सफल 5-स्टार प्रॉपर्टी खड़ी की, वहीं ईशानी एक सीधी-सादी महाराष्ट्रीयन लड़की है, जो जरूरत पड़ने पर बड़ी होशियारी से अपनी नेटवर्किंग स्किल्स का इस्तेमाल करती है. असल में वो दिन में कई तरह के काम करती है और शाम को दिल्ली की गलियों में चाइनीज़ फूड बेचने में अपने पिता का हाथ बंटाती है. ना सिर्फ उन दोनों की पारिवारिक पृष्ठभूमियां अलग हैं, बल्कि प्यार, जिं़दगी, काम और पैसों को लेकर भी दोनों एक दूसरे से बिल्कुल अलग सोच रखते हैं. उनके बीच जो बात एक जैसी है, वो यह कि शिव और ईशानी अपने-अपने परिवार से बहुत प्यार करते हैं और उनके लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. हालांकि उनके रिश्ते में थोड़ी कशिश जरूर है, लेकिन उनकी शुरुआत एक बड़े गलत मोड़ पर होती है, जहां हर बात को लेकर दोनों की नोकझोंक होती है. इन मतभेदों के बावजूद, वे एक दूसरे से शादी करने के लिए तैयार हो जाते हैं, लेकिन आखिर वो यह फैसला क्यों करते हैं? उनकी शादी के बाद क्या होता है? और आखिर इन दोनों के बीच इतनी उलझनों की असली वजह क्या है? इन सबके बारे में आपको कहानी में आगे पता चलेगा.

निजी तौर पर आपका ऐसी शादी करने के बारे में क्या ख्याल है, जहां दोनों के बीच अच्छा रिश्ता ना हो?

लग जा गले एक काल्पनिक कहानी है, जो दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए बनाई गई है. यह एक जोड़ी के सफर में झांकती है, जो बड़े अजीब हालातों में साथ आते हैं. उनकी शादी उनके परिवार की वजह से होती है, जहां शिव और ईशानी अपने-अपने भाई-बहनों की खातिर शादी के बंधन में बंधने को तैयार हो जाते हैं. मैं निजी तौर पर यह मानता हूं कि किसी को ऐसे इंसान से शादी नहीं करना चाहिए, जिसके साथ उसका रिश्ता अच्छा ना हो, लेकिन जिं़दगी में बड़ी अनिश्चितता है और किसी खास जीवन साथी को चुनने के सबके अपने-अपने कारण होते हैं, और जरूरी नहीं कि हर बार यह वजह प्यार ही हो. आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि ऐसी बहुत-सी जोड़ियां हैं, जिनकी शुरुआत में नहीं बनती, लेकिन आगे चलकर दोनों एक दूसरे के करीब आ जाते हैं. मुझे लगता है कि दर्शक न सिर्फ लग जा गले के प्रमुख किरदारों से जुड़ेंगे, बल्कि कहानी में आगे उनका साथ भी देंगे.

अपने किरदार शिव के बारे में कुछ बताएं. किस वजह से आप यह रोल निभाने के लिए राजी हुए?

मेरा किरदार शिव धूपर एक महत्वाकांक्षी और हमेशा काम में डूबा रहने वाला इंसान है, जिसने अपनी जिंदगी में बहुत पहले पैसों की अहमियत समझ ली थी और अपने दम पर शुरुआत से एक सफल फाइव स्टार प्रॉपर्टी बनाई. यह युवा होटल व्यवसायी धूपर परिवार का प्रमुख आधार है, जिनकी खुशियों और सलामती के लिए वो कुछ भी कर सकता है. वो कई-कई घंटों तक काम करता है और उसकी बड़ी असाधारण जीवन शैली है, जिसकी वजह से अक्सर उसकी मां नाराज रहती हैं. ऐसा अनोखा किरदार निभाने का मौका मिलना ही लग जा गले का हिस्सा बनने की असली वजह है, जिससे मैं जुड़ सकता हूं.

नमिक से शिव बनने का आपका अब तक का सफर कैसा रहा? क्या आपने अपने किरदार के लिए कोई तैयारियां कीं?

शिव के आकर्षक और लुभावने किरदार के लिए मैंने अपने लुक में थोड़ा बदलाव किया. मैं न सिर्फ जिम में कुछ अतिरिक्त घंटे गुजार रहा हूं, बल्कि मैंने एक छरहरे और फिट लुक के लिए अपनी डाइट भी चेंज की है. मैंने शिव के किरदार को खास बनाने के लिए अपनी दाढ़ी और बाल को स्टाइल करने की आजादी भी ली. इतना ही नहीं, मुझे लगता है कि एक किरदार के रूप में शिव मुझे बतौर एक्टर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देता है. ईशानी के साथ उसका प्यार और नफरत का रिश्ता वाकई अनोखा है और उसके गंभीर रिएक्शन को बखूबी पर्दे पर उतारने के लिए मैं ऐसे कई एक्टर्स की फिल्में देख रहा हूं, जिन्होंने गंभीर रोल निभाए हैं और मैं इसमें अपना टच जोड़ रहा हूं. मेरा मानना है कि लग जा गले मुझे एक नए अवतार में पेश करेगा और मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं.

आप करीब 3 साल बाद टेलीविजन पर वापसी कर रहे हैं. क्या आप किसी खास वजह से टीवी शोज़ चुनने के मामले में इतने सिलेक्टिव हो गए हैं?

मेरा नजरिया हमेशा से बड़ा स्पष्ट रहा है कि मैं अपना समय लेकर सही प्रोजेक्ट्स और किरदार चुनूं. एक टेलीविजन शो करना एक बड़ी जिम्मेदारी होती है और मैं जो भी प्रोजेक्ट या रोल्स चुनूं, उसे लेकर आश्वस्त होना चाहता हूं. मैं सिर्फ काम करने या पैसे कमाने के लिए किसी शो का हिस्सा नहीं बनना चाहता. मैं कुछ अलग करना चाहता हूं, और लोगों का मनोरंजन करने के साथ-साथ एक कलाकार के रूप में भी विकसित होना चाहता हूं. मुझे बहुत-से ऑफर्स जरूर मिले, लेकिन महामारी के दौरान मुझे यह सोचने का काफी वक्त मिला कि मैं आगे कौन-से किरदार निभाना चाहता हूं और जब मुझे इस शो के लिए अप्रोच किया गया और मैंने डिटेल में इसकी कहानी और किरदारों को समझा, तो मैं जान गया कि यही वो किरदार है.

#Lag Ja Gale #Namik Paul
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe