/mayapuri/media/post_banners/ebf8eaabec954468319e32b11b873039c9eac28ba54b194d2656d17e9ad986cf.jpg)
एक्टर मिक्की डुडाने ने लोकप्रिय टेलीविजन शोज में कई भूमिकाओं से अपनी धाक जमाई है और दर्शकों पर अपने बेहतरीन अभिनय की छाप छोड़ी है. अब वे एण्डटीवी के फैमिली ड्रामा 'दूसरी माँ' में वरुण शर्मा की भूमिका में नजर आयेंगे. वरुण एक विरोधी किरदार होगा, जो यशोदा (नेहा जोशी) और कृष्णा (आयुध भानुशाली) की जिन्दगी में नई अड़चनें और चुनौतियाँ लेकर आएगा.
/mayapuri/media/post_attachments/61fafdbc99058e7913bd981a3a9da8bbcc1a6487d5b50ed4401b8c92e8360340.png)
इस शो में वरुण शर्मा के किरदार से अपनी एंट्री पर मिक्की डुडाने ने कहा, "मेरे किरदार वरुण की एंट्री यशोदा और कृष्णा की जिन्दगी में भूचाल लेकर आएगी और दर्शक हाई-वोल्टेज ड्रामा देखेंगे. वह एक शैतानी चाल चलेगा और कृष्णा का असली पिता होने का दावा करेगा. वरुण आकर्षक है और अपने करिश्मे से गुप्ता परिवार को प्रभावित करना चाहता है. उसका अपना जलवा है और उसका किरदार कई परतों वाला है. यह भूमिका मेरे लिये बड़ी बेहतरीन है, क्योंकि मैंने विरोधी किरदार के तौर पर ज्यादा काम नहीं किया है."
/mayapuri/media/post_attachments/e4c69340483627aac06d55ec1e687ac872ed118b4d7ebe17bd2ff60a7117e928.jpeg)
'दूसरी माँ' में आने के बारे में मिक्की ने आगे कहा, "मुझे 'दूसरी माँ' का हिस्सा बनने की बड़ी खुशी है. मेरे परिवार को यह शो पसंद है और वे उत्साहित हैं कि मैं जल्दी ही इसमें नजर आउंगा. मैं इस शो के डायरेक्टर और को-प्रोड्यूसर इम्तियाज पंजाबी का आभारी हूँ कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया है. मैं पहले भी उनके साथ काम कर चुका हूँ और उनके नजरिये में मुझे पूरा यकीन है. इस शो की शूटिंग से पहले मैंने कुछ एपिसोड्स देखे थे और मैं भावुक हो गया था. इसके हाई-वोल्टेज ड्रामा और दिलचस्प किरदारों ने मुझे आकर्षित किया है."
/mayapuri/media/post_attachments/fc136edf7b1e8c54c7e190f65e5eaefc8d08555040a78876ea56df12cbf87ca5.jpg)
अभी जयपुर में शो की शूटिंग कर रहे एक्टर ने आगे कहा, "साथी कलाकार दोस्ताना और स्वागत करने वाले हैं और जयपुर में शूटिंग करना मजेदार है. मैंने कुछ दिन पहले शूटिंग शुरू की है और जयपुर मुझे घर जैसा लगने लगा है."
/mayapuri/media/post_attachments/23aab2c49dac79ae5706ef04caa4bf59d7fb7dd348542c00583121c420d32b36.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)