/mayapuri/media/post_banners/c5677d8de413c6b8f55974e581f8cf777d761d835ed9145162d9a30a97cb0ed2.jpg)
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस की बात हो और इस लिस्ट में मिशिका चौरसिया की बात न हो ऐसा कैसे हो सकता है? सोशल मीडिया पर अक्सर नजर आने वाली मिशिका चौरसिया इस समय अपने करियर के पीक पर हैं और बड़ी-बड़ी फिल्में करने में बिजी हैं. एक्ट्रेस को उनकी फिल्म 'रंगीला राजा' के लिए जाना जाता है जहां वो कॉमेडी किंग और डांसिंग सुपरस्टार गोविंदा के साथ नजर आई थी. वहीं आज मिशिका चौरसिया अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं, एक तरफ जहां इंडस्ट्री के तमाम दोस्त और एक्ट्रेस के चाहने वाले उन्हें जम कर बधाइयां दे रहे हैं वही दूसरी तरफ यहां मिशिका ने अपने बर्थडे प्लान्स मायापुरी के साथ शेयर किए हैं. आपको बता दे कि एक्ट्रेस और मायापुरी का काफी पुराना रिश्ता है. 'रंगीला राजा' पहलाज निहलानी की फिल्म थी. आपको ये भी बता दे कि पहलाज निहलानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के चेयरमैन भी रह चुके हैं. पहलाज निहलानी के साथ भी मायापुरी का बहुत पुराना और गहरा रिश्ता है.
/mayapuri/media/post_attachments/57d50b047f0533e7917231b71c8822c13445d4e75fdcedf536e15288e71a4143.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/98f585510192bc2dfaf2f55959c2eda29e890b0148fefd9126e11b6712bfe30b.jpg)
मिशिका सबसे पहले तो आप ये बताइए की इस बार आप अपना बर्थडे कैसे सेलिब्रेट कर रही हैं?
मिशिका: ऐसा कोई प्लान नहीं है. मेरा ऐसा प्लान था की विदेश जा कर सेलिब्रेट करुं लेकिन अभी फिल्म का प्रमोशन चल रहा है. जो हम बस शुरू करने वाले हैं. मैं ज्यादा सेलिब्रेट नहीं कर सकती लेकिन लास्ट नाईट मैंने अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर ली है. मेरी आने वाली फिल्म का नाम 'अनाड़ी इस बैक' है और फिल्म 'माफिया क्वीन' पहले से ही फ्लोर पर है. फिलहाल मैं ये दो फिल्में कर रही हूं और इससे पहले मैंने 'रंगीला राजा' में काम किया है. वैसे 'माफिया क्वीन' एक फीमेल ओरिएंटेड-ऐक्शन फिल्म है और पैन-इंडिया भी है. तो इस फिल्म में मैं बहुत सारा ऐक्शन और कई तरह के स्टंट्स करती नजर आऊंगी.
/mayapuri/media/post_attachments/589d27f358c0ca055fcf082379354756046c95cbf480926761dcd352f84c82ba.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/778675516f283a6ac1ff2af3149d4a313ccee22bee483b908871c146859a0972.jpg)
आपने कब तय किया कि आपको एक्ट्रेस बनना है?
मिशिका: ये तो बहुत लंबी कहानी है लेकिन अगर छोटी कर के बताऊं तो जब करीना कपूर लॉन्च हुई थी तो वो मेरी मनपसंद बन गई थी. उन्हें ही देख के मैंने सोचा था कि मुझे एक एक्ट्रेस बनना है. लेकिन फिर जब मैंने इसके बारे में और सोचा तो लगा कि ऐसा नहीं हो पाएगा क्यों की मेरे पूरे खानदान में कोई भी एक्टर नहीं है. इसलिए मैंने अपने मां और पापा को भी ये सब नहीं बताया था. बाद में जब मैं अपनी ग्रेजुएशन कर रही थी तब मेरे दोस्त का कोई डायरेक्टर था उसी के लिए उसने मुझसे फोटोशूट कराने को कहा तो मैंने कर लिया. जब मैंने फोटोशूट कराया तो मेरी फोटो सरकुलेट हो गई जिसके बाद मुझे मॉडलिंग के लिए एक कॉल आई. इसके बाद मेरा सफर शुरू हुआ. मैं मुंबई आई और पहलाज सर से मिली. इस सब के बाद मेरा ऑडिशन हुआ और मैंने उनके साथ फिल्म पर काम शुरू किया. मेरा उनके साथ तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट है.
/mayapuri/media/post_attachments/088032ca6f988bccaec0aeef548d6f7038faabd526c201662b98c65d181d4556.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2c4c8488b4ee1da430d625bfe2958644fbd78584e2f452e3dea464cdbb937786.jpg)
आपका पहलाज निहलानी के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?
मिशिका: उनके साथ काम करना बहुत अमेजिंग रहा. मैं बहुत लकी हूं कि मैं उनसे मिली. वो बहुत अच्छे इंसान हैं. पहलाज एक जमीन से जुड़े हुए और बहुत ही दयालु इंसान हैं जिन्होंने मुझे बहुत मोटीवेट किया. मैं बहुत लकी हूं कि उन्होंने मुझे लॉन्च किया और अब तो वो मेरा परिवार बन गए हैं.
आपका गोविंदा के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?
मिशिका: वो एक सुपरस्टार हैं और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. जब हम शूट कर रहे थे तो वो एक शॉट को अलग-अलग तरीके से देते थे, तब मैं सोचती थी कि वो ऐसा कैसे कर लेते हैं. मैं एक न्यू कमर थी और ये ही सोचती थी कि वाओ! ब्रेक हो तो ऐसा!
/mayapuri/media/post_attachments/0b92cd7bb8ad5d939ee38cc5fd90cd6dfc4bb20f4aa843d3af818897491c848a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a21858742f8afec3b44414444a99cd4b628a9719c538cb88ca427b1bab7ce049.jpg)
बॉलीवुड में आपके मनपसंद एक्टर और एक्ट्रेस कौन हैं?
मिशिका: मैं शाहरुख खान से बचपन से ही बहुत प्यार करती हूं और मेरी मनपसंद एक्ट्रेस की लिस्ट में करीना और दीपिका शामिल हैं.
आपको सबसे ज्यादा काबिल कौन सा एक्टर लगता है?
मिशिका: ये तो बहुत ही मुश्किल सवाल है क्यों की हर कोई बहुत अच्छा कर रहा है लेकिन मुझे ऐसा फील होता है कि कार्तिक आर्यन बहुत अच्छा कर रहे हैं. उनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था लेकिन आज वो जहां हैं वो बड़ी बात है. अगर एक्ट्रेस की बात करू तो कृति सैनन काफी अच्छा कर रही हैं और कियारा भी.
/mayapuri/media/post_attachments/b0165783e5f08eb5e6d282c5df5750e789f6bd2e82f71ed12768d88838f3e7f7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e00a6350c4a24bdd7191cbd8913c739b8e292c3f8a731340c03c50605cc0ae84.jpg)
आप बहुत फिट हैं तो प्लीज हमारे रीडर्स के लिए कुछ हेल्थ और स्किनकेयर टिप्स शेयर करे.
मिशिका: मैं थोड़ा भी जंक फूड नहीं खाती और सब कुछ टाइम पर खाती हूं. मैं स्विमिंग और योगा भी करती हूं मुझे यही लगता है कि अगर आप अच्छा खाना खाते हैं और अच्छे से सोते हैं तो आप फिट रहेंगे. बाकी सारी चीजे छोड़ के अगर आप ये करें तो कभी बीमार नहीं पड़ेंगे और अच्छे भी लगेंगे. स्किनकेयर के लिए भी मैं यही कहूंगी की मैं इतना ज्यादा तो कुछ नहीं करती लेकिन हां, सुबह तांबे के पॉट से पानी पीती हूं और बस यही बोलूंगी कि अच्छा खाओ और अच्छे से नींद लो सब कुछ अच्छा रहेगा.
/mayapuri/media/post_attachments/5de30c03be7d198167470b1df792fa3fd0cbe7dad4dd2078944366b5f8de2343.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8c15354a82613a904c8b9a8b8987489f16b2c4319130fcfa57389fd308f2fe17.jpg)
/mayapuri/media/member_avatars/2025/10/30/2025-10-30t103307799z-gfd3-2025-10-30-16-03-07.jpg )
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)