Neerja Ek Nayi Pehchaan Kamya Punjabi: मेरे लिए मेरा हर किरदार स्पेशल होता है

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Neerja Ek Nayi Pehchaan Kamya Punjabi: मेरे लिए मेरा हर किरदार स्पेशल होता है

सवाल - ये इवेंट सबसे ज़्यादा स्पेशल किसके लिए था?

जवाब - स्पेशल तो सबके लिए था, अभी इन दोनों की एंट्री नहीं हुई है लेकिन स्पेशल इनके लिए भी था.पिछले तीन महीने से हम लोग बहुत मेहनत कर रहे है. पूरी टीम लगी हुई है. आज हम फाइनली ऑन एयर गए है तो ये सबके लिए ही स्पेशल है काम ज़्यादा का कोई सवाल ही नहीं है. हमने शुरुवात करी इन लोगों ने टेकओवर किया है.आप लोग दुआ कीजिये।

सवाल - आपका डांस काफी ज़्यादा स्पेशल है.

जवाब - मैंने कहाँ था की मैं बिलकुल डांस नहीं करुँगी, मेरा सीधे पैर का घुटना फ्रैक्चर हो गया था.तो मैंने कहा मैं हल्का फुल्का हिल लुंगी लेकिन डांस नहीं करुँगी, तो एक्टर है अपना 100% तो दूंगी ही, तो इतना नाची की बाद में मुझे लगा में किस बात की भड़ास निकाल रही थी.

सवाल - आप दोनों की एंट्री होने वाली है, आप दोनों क्या कहेंगे?

जवाब - विधुन और प्रोतिमा, इनको देख कर तो हमारे ऊपर प्रेशर आ गया है कि हम कैसे करेंगे ?

स्नेहा से सवाल - आप मुझे इमोशनल भी लगी जब थोड़ा सा, हम देख रहे थे आपके आँखों में वो फीलिंग थी.

जवाब - हम ऐसी सिचुएशन में शूट कर रहे थे, कि मुझे अपने आप अंदर से रोना आ जाता था और में बहुत रो पड़ती थी.

सवाल - आप लोगों कि जो एंट्री है, वो हो जायेगी अभी?

जवाब - अगले मंडे एंट्री हो जाएगी।

सवाल - काम्या जी आप कुछ बताना चाहेंगी, अपने किरदार के बारे में और ये किरदार कितना स्पेशल होने वाला है आपके लिए ?

जवाब -  मेरे लिए मेरा हर किरदार स्पेशल होता है, मेरा हर शो आज भी मेरे दिल के बहुत करीब है. हाँ लेकिन ऐसा कुछ मैंने पहले कभी किया नहीं था , की एक बंगाली किरदार और उस लुक में आना. हम बस उम्मीद करते हैं कि सबको पसंद आये.हम ऐसे 500-1000 एपिसोड सेलिब्रेट करें।

Latest Stories