Advertisment

निकिता रावल: फैशन में सबसे ज़रूरी चीज़ें हैं कम्फर्ट और कलर कॉम्बिनेशन!

author-image
By Sristi Anand
निकिता रावल: फैशन में सबसे ज़रूरी चीज़ें हैं कम्फर्ट और कलर कॉम्बिनेशन!
New Update

निकिता रावल एक मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल हैं जिन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. जैसे अनिल कपूर और शेफाली शाह के साथ फिल्म ब्लैक एंड वाइट, द हीरो-अभिमन्यु और जल्द ही वो अरशद वारसी और चंकी पांडे के साथ फिल्म रोटी कपड़ा और रोमांस में नज़र आने वाली हैं. मायापुरी से बात करते हुए उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म से जुड़े कुछ खुलासे किए और साथ ही फ़ैशन और लाइफस्टाइल के बारे में भी बात की.

आपका इंस्टाग्राम हैंडल देख कर ये पता चलता है कि आप काफी स्टाइलिश हैं. आपकी फ़ैशन इंस्पिरेशन कौन है?

निकिता: मेरी फ़ैशन इंस्पिरेशन गीगी हदीद हैं.

आपके हिसाब से फ़ैशन में सबसे ज़रूरी चीज़ क्या होती है?

निकिता: मेरे हिसाब से फ़ैशन में सबसे ज़रूरी चीज़ें हैं कम्फर्ट और कलर कॉम्बिनेशन!

बॉलीवुड से आपका सबसे पसंदीदा फ़ैशन आइकॉन कौन है?

निकिता: बॉलीवुड से मेरी सबसे पसंदीदा फ़ैशन आइकॉन और कोई नहीं बल्कि प्रियंका चोपड़ा हैं.

आज कल काफ़ी सारी बॉलीवुड फिल्में फ्लॉप हो रही हैं. आपके हिसाब से इसकी क्या वजह हो सकती है?

निकिता: मुझे ऐसा लगता है कि हम एक ही मेथड पर काम कर रहे हैं. मुझे लगता है कि हमने ऑडियंस का फ़ायदा उठाया है  एक ही तरह की स्टार कास्ट और एक ही तरह की फिल्में बना कर. सब कुछ एक जैसा लगता है, मुझे यही वजह लगती है जिसके कारण हम बहुत अच्छा नहीं कर पा रहे हैं.

आपकी फिल्म 'रोटी कपड़ा और रोमांस' किस तरह की फिल्म है?

निकिता: ये एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म में अरशद वारसी और चंकी पांडे भी हैं. फिल्म की कॉमिक टाइमिंग बहुत अच्छी है. आप सबको ये बात पता है कि अरशद वारसी एक बहुत अच्छे एक्टर हैं और फिल्म में उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है. हमारी  फिल्म इस मुद्दे पर बानी है कि मुंबई में या दुनिया में सब कुछ मिल जाता है, रोटी मिल जाती है, किराये पर मकान मिल जाता है पर रोमांस नहीं मिलता.  

बॉलीवुड में आपकी एक्टिंग इंस्पिरेशन कौन है?

निकिता: बॉलीवुड में मेरी एक्टिंग इंस्पिरेशन श्रीदेवी हैं. उनकी फिल्म 'सदमा' मेरी पसंदीदा फिल्म है.

#Nikita Rawal #hot actress Nikita Rawal #Nikita Rawal interview
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe