Advertisment

Zee TV के 'Maitree' में एक एक्शन-पैक्ड कैमियो रोल निभाएंगे पॉपुलर एक्टर Vishal Kotian

author-image
By Mayapuri Desk
Zee TV के 'Maitree' में एक एक्शन-पैक्ड कैमियो रोल निभाएंगे पॉपुलर एक्टर Vishal Kotian
New Update

Zee TV का पॉपुलर फिक्शनशो Maitree, Maitree (श्रेनु पारिख) और नंदिनी (भाविकाचैधरी) का सफर दिखाताहै, जो आपस मेंगहरी दोस्त से दुश्मन बनगई हैं. इस शोमें आ रहे तमामट्विस्ट्स और टन्र्स केबीच हाल ही मेंइस शो में 6 महीनेका लीप आया, जिसकेबाद दर्शकों ने देखा किMaitree का पहला पतिसारांश (कुणाल करण कपूर), जिसेमृत मान लिया गयाथा, अब Maitree की जिंदगी में हलचल मचानेवापस आ रहा है.जहां इस शो मेंढेर सारा ड्रामा होनेवाला है, वहीं दर्शकभी पॉपुलर एक्टर Vishal Kotian को एक उत्साहीऑटोवाले बजरंगी के एक्शन-पैक्डकैमियो रोल में देखेंगे. 

आने वाले एपिसोड्स में Maitree अपनेपति हर्ष (समर्थ जुरेल) की तलाश मेंदर-दर भटकती नजरआएगी. ऐसी उलझन भरीस्थिति में बजरंगी यानी Vishal Kotian रिक्शावाला बनकर Maitree केलिए एक मददगार साबितहोगा. बजरंगी एक हनुमान भक्तहै, जो Maitree केमुश्किल हालात में उसकी मददकरने का वादा करताहै. यह ट्रैक रामायणसे प्रेरित है, जहां हनुमानजी सीता मां केरक्षक बनकर सामने आतेहैं. इसी तरह बजरंगीभी Maitree के संकटमोचक बनकरआएंगे और उनके पतिहर्ष को ढूंढने मेंउनकी मदद करेंगे. 

Vishal Kotian बताते हैं, "मैं इस कैमियोंके लिए बेहद उत्साहितहूं. दरअसल मैं यह रोलइसीलिए कर पाया क्योंकियह एक कैमियो रोलहै. मुझे बहुत-सेटेलीविजन प्रोजेक्ट्स ऑफर किए गएलेकिन मैं एक डेलीसोप नहीं कर सकताक्योंकि मैं अपने फिल्मऔर ओटीटी प्रोजेक्ट में व्यस्त हूं.मुझे हमेशा अलग-अलग किरदारनिभाना अच्छा लगता है क्योंकिमेरा मानना है कि एकएक्टर के लिए खुदको चैलेंज करना बहुत जरूरीहै. साथ ही, जबमैंने यह सुना किबजरंगी भगवान हनुमान का भक्त हैऔर यह एक एक्शनकैमियो होगा तो मैंनेएक सेकेंड के लिए भीनहीं सोचा और तुरंतइस रोल के लिएहां कह दी. मुझेउम्मीद है कि दर्शकोंको उनके फेवरेट शोMaitree में मेरे सीन्सपसंद आएंगे." 

जहां विशाल इस शो मेंहनुमान भक्त बनने कोलेकर बेहद उत्साहित हैं, वहीं यह देखना दिलचस्पहोगा कि आखिर Maitreeहर्ष को कैसे ढूंढेगी? आगे क्या होगा, जानने के लिए देखिए Maitree, रोज शाम 6:30 बजे, सिर्फ ज़़ी टीवी पर! 

#Zee TV #zee tv stars #Zee TV Show Maitree #Vishal Kotian
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe