/mayapuri/media/post_banners/c29dcb161be5c1ab51559a98fb9cd2f030817a7f39c86f7a1bfe78a5d8818776.jpg)
सवाल- आपको शो में एक टाइटल दिया गया था फटु, तो आप क्या कहेंगे इस टाइटल के बारें में?
जवाब- मेरा ये शो करने का रीज़न ही ये था की में अपन ज़िन्दगी मैं बहुत फटु हूँ, जो की मेरी बॉडी देख कर नहीं लगता होगा, और जाने से पहले शो मैं मैंने सोचा था की मुझे टिक करना है बॉक्सेस में उसमें से ये एक बहुत इम्पोरेन्ट जर्नी थी, और मुझे ख़ुशी इस बात की है जो करने गया था वो कर के लोटा हूँ.
सवाल- एक्टर्स को अपने ऊपर बहुत ध्यान देना होता है, की लग न जाए और आगे काम का भी टेंशन होता है, तो क्या कहेंगे इस पर आप?
जवाब- मैं बहुत प्यार करता हूँ अपनी बॉडी को पर शायद मेरी बॉडी मुझे प्यार नहीं करती, इसलिए अपने सुनलिया होगा आप सबने की मुझे इंजरी होगयी थी वहां पर और इंजरी भी ऐसी हुई की मुझे लौटना पढ़ा वहां से, मैं इस इंजरी के बारे में ज़्यादा बात नहीं करूँगा, होता है ये तो इंडस्ट्री में इतने स्टंट करलिए पुर्ज़ा वगैरह सब टुटा हुआ है लेकिन मलाल इस बात का हैं की खतरों के खिलाड़ी से वापिस आपने पढ़ा क्योंकि बहुत मज़ा आ रहा था सबके साथ और बहुत मज़ा आ रहा था सबके साथ स्टंट कर के लेकिन मैंने वो सब झेल लिया है.
/mayapuri/media/post_attachments/1c2f37148645bb718f07977ba1296585fd307a262156288746b537c59d8653a7.jpg)
सवाल- सबसे ज़्यादा कोनसा स्टंट अवॉयड किया आपने?
जवाब- मैं लड़किओं से ज़्यादा बात नहीं कर रहा था वहां पर क्योंकि अपनी पत्नी को छोर कर गया था , और शो वो देखेगी भी और खतरा तो बीवी से ही ज़्यादा रहता है.
सवाल - कुछ एक्सपेरिमे अगर आप शेयर करे वहां का?
रूही का जवाब- मुझे लगता है लाइफ चेंजिंग एक्सपीरियंस है , मेरे लिए तो है मुझे बहुत हम्बल बनादिया है , मुझे इस शो ने सिखाया की सोचो और करो , पेशेंस बहुत इम्पोर्टेन्ट हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/63e36d0d3bc12d499e24fbd03971f7ae9164320d51a5f25d05c7d1753c31c2d6.png)
सवाल- आपके कौन बेस्ट फ्रेंड बने इस शो मे?
रोहित का जवाब- मेरी बेस्ट फ्रेंड तो यहीं थी रूही शो मैं पर शहजान से ज़्यादा क्लोज हूँ। मैंने उसके बारे में पढ़ रखा था।
रूही का जवाब- मेरी शो के बाद दो लोगो से होती है रोहित और शेह्ज़ान , और शेह्ज़ान से मैं ज़्यादा क्लोज हूँ।
सवाल- आपले के लिए सबसे ज़्यादा स्पेशल दिन कोनसा था?
रोहित का जवाब- मुझे लाइफ में सबसे ज़्यादा डर पानी से लगता है और पहले दिन ही मुझे पानी वाला स्टंट मिला और मैंने करा तो वहीं दिन सबसे ज़्यादा स्पेशल था.
रूही का जवाब- शो से पहले मुझसे पूछा था की आपको आपकी एंट्री कैसी चाहिए तो मैंने कहा था की चॉपर के साथ उड़ती हुई आऊं , और शायद मेरी जुबां पर सरस्वती जी थी और वहीँ हुआ , वही स्पेशल मोमेंट था.
/mayapuri/media/post_attachments/b3fe97893095e2fd936d2d019ea2639f2adf2e7df77751ca2f373677be0bdec5.jpg)
सवाल- आपको बहुत सालों से लोग देखते आ रहे हैं और बहुत प्यार मिला है , तो आप क्या कहेंगे?
जवाब- जब लोग देखेंगे तो उन्हें देखने को मिलेगा की मैंने अपना 100 % दिया है, मैं ज़्यादा नहीं बोलूंगा, आप लोग देखना।
सवाल- खतरों के खिलाड़ी करने के बाद बहुत सारे और रियलिटी शो के दरवाज़े खुल जाते है , तो क्या कोई स्कोप है आपको बिग बॉस में देखने का?
जवाब- सुनो मैं न बहुत रोती हूँ , वैसे फिज़िकली स्ट्रांग हूँ , पर बिस बॉस को क्या कंटेंट मिलेगा।
सवाल- तो रोहित सर आपका पानी से डर ख़तम हो गया है?
जवाब- हांजी, बिलकुल ख़तम हो गया है , भगवान ने मेरे लिए सब बनाया ही ऐसा था।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)