सवाल - क्या आप एक्साइटेड हैं अपने इस शो के लिए?
जवाब - बहुत बहुत एक्साइटेड और ट्रेलर लांच होने वाला है और टीज़र देख कर फैंस ने बहुत सारा प्यार दिया है और कहा की ओह माय गॉड ! अगर टीज़र ऐसा है तो पूरी की पूरी वेब सीरीज कैसी होगी? तो उनसे मैं यही कहना चाहूंगी की आप कुर्सी की पेटी बाँध लें, बहुत ज़्यादा बिगड़ने वाला है ये मौसम.
सवाल - कैसा एक्सपीरियंस रहा शूटिंग का?
जवाब - मैं एकता कपूर जी को धन्यवाद देना चाहूंगी, उन्होंने इतनी अच्छी वेब सीरीज में काम करने का मौका दिया इतने अच्छे रोल के साथ. जब मुझे पता चला की मुझे लुक टेस्ट के लिए बुलाया जा रहा है, तो मैं बहुत नर्वस थी. मुझे खुद को महारानी के रूप में देख कर बड़ा अच्छा लगा. मैं यकीन नहीं कर पा रही थी की में इतनी भी सुन्दर लग सकती हूँ. उन्होंने मुझे वेब सीरीज में दिखाया है वो सच में एक हुस्न की परी के जैसी है. मैं खुद को बहुत खूश नसीब मानती हूँ क्योंकि मेरा ये सपना पूरा हुआ है की ऐसा कोई काम मिले जो ऐतिहासिक हो.
सवाल - क्या ख़ास बात है इस सीरीज की?
जवाब - इस सीरीज की ख़ास बात ये होगी की आपको अद्भुत कहानी देखने को मिलेगी जिसमें बेहतरीन प्लॉटिंग और खूब प्लॉटिंग हुई है और आपकी ऐसे किरदारों से मुलाकात होगी जो एक से बढ़ कर एक है. इस कहानी में नज़र हर किसी की नज़र राज सिहांसन पर है और जो हमारी रानी सनेराता है यानि मैं, मैं हर उस इंसान के कांटे को मिटा देती हूँ जो मेरे लिए एक अर्चन बनता है चाहे वो महा मंत्री हो , सेवक हो , रानी हो कोई भी हो. हर वो शख्स जो मेरे और राज सिहांसन के बीच में आता है उसको मैं मिटाने की साज़िश रचती हूँ , और बहुत हद तक कामयाब होती हूँ. अब ये देखना है असल में ये राज सिंघासन किसे नसीब होता है.
सवाल - अगर हम पावरफुल होने की बात करें तो हमारी शर्लिन कैसे हैंडल करती है नेगेटिव कमैंट्स को?
जवाब - देखिये पहले तकलीफ होती थी जब लोग मुझे गन्दी बातें बोलते थे पर अब आदि हो चुकी हूँ. अब जब जब मुझे सरेआम ज़लील किया जाता है, तब तब में लिखना शुरू करती हूँ और मैंने अपने अंदर के रैपर को जगाया है तो वही रैपर उनको मुँह तोड़ जवाब देना पसंद करती है.
सवाल - जैसे कुछ टाइम पहले कुछ चीज़े हुई थी तो आपने उस टाइम कैसे हैंडल किया था?
जवाब - एक केस के वजह से मुझे कोर्ट और कचहरी के चक्कर काटने पढ़े तब मुझे समझ नहीं आ रहा था की मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है पर अब लगता है जो कुछ सहा है मैंने या जो कुछ हुआ है मेरे ज़िन्दगी में जो हादसे हुए उन्होंने मुझे आज और ताकतवर बना दिया है.मुझे हिम्मत वाली बनाया, और आज कोई मेरे आगे कचेरी या पुलिस का नाम लेता है तो में डरती नहीं हूँ, मैं कहती हूँ, आ जाओ. में खुद लॉ की पढाई कर रहीं हूँ वकील बनने के लिए, ताकि मुझे लॉ की समझ हो. तो आज की डेट में ऐसी महिलाये है जो अपने लिए खड़ी नहीं हो पाती है, तो उनके लिए मुझे वकील बना है ताकि फ्री में उनका केस लड़ सकू.
सवाल - आपने रजेक्शन्स को कैसे हैंडल किया ज़िन्दगी में?
जवाब - पहले मैं अपना पोर्टफोलियो लेकर जाती थी, लोगो से भीख मांगती थी काम की. अब मैं यहाँ वहां भटकती नहीं हूँ , मुझे मेरा भगवान् देता है. अच्छा लगता है ये सोच कर की हम अपनी किस्मत खुद लिखते हैं. मुझे नाज़ है मुझ पर.
सवाल - क्या कहना चाहोगे अपने फैंस को?
जवाब - अपने आपको कभी अकेला न समझे, ये दुनिया हम सबकी है और बॉलीवुड भी हम सबका है.