आमिर खान एवं करीना कपूर खान स्टारर फिल्म, ‘लाल सिंह चड्ढा’ एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसे अद्वैत चन्दन ने निर्देशित की है. आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह फिल्म -अमेरिकन फिल्म, ‘फारेस्ट गंप 1994 की रीमेक फिल्म है.फिल्म थिएटर्स में 11 अगस्त, 2022 को रिलीज के लिए तैयार है.
12 वर्षों के बाद लाल सिंह चड्ढा में करीना कपूर खान के साथ काम कर रहे है, उनमें किस तरह का ग्रोथ देखते है आप?
मैंने करीना को पहली बारी, ‘कभी खुशी कभी गम’ और उनका काम बेहद पसंद आया. वह बहुत ही टैलेंटेड है. वह पूर्णतः करैक्टर में घुस जाती है. वह बेहद बेहतरीन अभिनेत्री है. किन्तु थोड़ा मुझे बुली भी करती है. उन्होंने, लाल सिंह चड्ढा अभी तक देखी नहीं है, किन्तु मुझे सीख देती रहती है.
फारेस्ट गंप कितने करीब है यह अडाप्टेड वर्शन आपकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा?
हमने इण्डिअनीस इसके क्लोज कहानी है. अतुल कुलकर्णी ने इस कहानी को लिखा अद्वैत चन्दन ने इसे निर्देशित किया है. हमने कुछ एडल्ट सीन्स रखे थे. यह एक फैमिली फिल्म है.
लाल की कौन सी खूबियां आपको पसंद आयी है?
वह बहुत ही इनोसेंट है. वो अपने साथ कुछ बुरा हुआ हो तो उसे पीछे छोड़ने की क्षमता रखता है. हम लोग ऐसा नहीं कर पाते है. यह उसने अपनी माँ से सीखा है. वो कभी पीछे मूडकर नहीं देखता है.
सुना है आपके बेटे जुनैद का इस फिल्म में कुछ सीन्स है?
जी हाँ जुनैद उन्ही दिनों अमेरिका से अपनी पढ़ाई पूर्ण करके आया था. तब मैंने अद्वैत से कहा जुनैद सीन्स करवा ले. हम अद्वैत के निर्देशन को इस फिल्म के लिए परखना चाहते थे, वो तो अपने काम में निपुण हैं ही. किन्तु इस से हमें जुनैद की अभिनय काबिलियत के बारे में मालूम हुआ. वह तो लाल लग रहे थे. मैंने किरण से कहा जुनैद ही लाल है. किन्तु किरण ने मुझे समझया की यह मेरा ड्रीम रोल इसे मंै ही करूँ. लगभग 90 प्रतिशत लोगों ने जुनैद का काम देख कर कहा उसे यह किरदार करना चाहिए. लेकिन अतुल कुलकर्णी और आदित्य चोपड़ा ने कहा यह किरदार न्यू कमर को सूट नहीं होगा. जैसे तैसे मैं यह रोल करने के लिए तैयार हो गया.
जुनैद की क्या राय थी. क्या कहा उसने आप से? क्या आप जुनैद को आप लॉन्च करना चाहोगे?
जुनैद सभी की बातचीत सुन कर एन्जॉय कर रहा था. बहुत समझदार है जुनैद और से बेहद समझदारी से कहा-यह बेहद ही महँगी फिल्म है अतः इसे किसी भी न्यूकमर के साथ बनाना ठीक नहीं होगा. वह भेद क्लियर है कहता है मैं अपना करियर खुद ही बनाऊंगा.
आप ने फाइनली यह रोल करना कैसे किया?
लाल बेहद मासूम है और जुनैद भी मासूम है. मैं अभी 57 वर्ष का हूँ सो वो 18 साल वाली मासूमियत मेरे चेहरे पर नहीं झलकती किन्तु रेड चिल्लीज ने बहुत ही बेहतरीन वी एफ एक्स का काम किया है. मैंने जुनैद के सीन्स से उसकी स्वाभाविक प्रकृति देख कर वहाँ से संकेत लिया.
आपने कभी फिल्मों के लिए ऑडिशन दिया है क्या?
मैंने किरण राव की अगली फिल्म, लापता लड़की के लिए ऑडिशन दिया था ,किन्तु उन्होंने मुझे सेलेक्ट नहीं किया. दरअसल में यह हमदोनो का निर्णय है. किरण के अगली फिल्म ‘लापता लड़की’ का ट्रैलर हमारी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के साथ आप सभी को देखने को मिलेगा.