महाभारत में कर्ण का रोल निभाना चाहते हैं विजय देवरकोंडा!

author-image
By Sristi Anand
New Update
Vijay Deverakonda wants to play the role of Karna in Mahabharata!

विजय देवरकोंडा एक राइजिंग स्टार बन चुके हैं. हर तरफ बस उन्ही की चर्चा हो रही है. वो इसलिए क्यों की वो अपनी आने वाली फिल्म लाइगर से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाले हैं. साउथ में तो वो काफ़ी मशहूर थे ही लेकिन अब पूरे देश में बस उन्ही के बारे में बात हो रही है. अपने स्ट्रगल से लेकर अपने स्टारडम तक के सफर पर विजय देवरकोंडा ने मायापुरी की टीम से खुल कर बात की है.

इस वक्त आपको बहुत सारा प्यार मिल रहा है, हर लड़की आपको चाहती है यहां तक की सबसे फ़ेमस चैट शो पर भी सिर्फ़ आपकी बात हो रही है. आप इतना प्यार कैसे संभाल रहे हैं?

विजय: इस प्यार की वजह से मुझे बहुत  महसूस हो रहा है लेकिन इसके साथ ही इस वजह से मुझ पर थोड़ा प्रेशर आ गया है क्यों कि जो मुझसे प्यार करते हैं उन सब के लिए मैं कुछ करना चाहता हूं.क्यों की जब आपको कोई इतना प्यार देता है तो आपको उनके लिए कुछ करना चाहिए वरना ऐसे अच्छा महसूस नहीं होता है. मैंने कभी नहीं सोचा था की लोग मुझे इतना प्यार देंगे और इसलिए मैं बदले में कुछ देना चाहता हूं. कैसे दूंगा ये तो नहीं पता लेकिन मुझे लगता है कि एक अच्छी फिल्म बनाना पहला स्टेप है.

आप एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़े हैं. एक नॉर्मल स्कूल न जाकर एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने का अनुभव कैसा था?

विजय: मैं तब सिर्फ़ 6 साल का था और अपने मां-बाप को बहुत मिस करता था. क्लास 1 से लेकर क्लास 4 तक मैं बहुत होम सिक था लेकिन जब मैं क्लास 5 में गया तो मेरे काफ़ी अच्छे दोस्त बन गए, सब भाई जैसे थे. आज भी वो मेरे सबसे करीबी दोस्त हैं मैं उनके साथ ही अपनी सारी छुट्टियां बीताता हूं. मेरा स्कूल बहुत स्ट्रिक्ट था वहां हर छोटी-छोटी चीज़ मना यहां तक की मीट खाना भी मना था. हमे 5 बजे उठना पड़ता था. 6 साल की उम्र से लेकर 16 साल की उम्र तक मैं रोज़ 5 बजे उठा और 10 बजे सोया हूं.

आपने कब तय किया कि आपको एक्टिंग के अलावा और कुछ नहीं करना है?

विजय: क्लास 10 के बाद मैं वापस आ गया था और क्लास 11 और 12 मैंने हैदराबाद से की. मेरे सारे भाई-बहनों ने बी.कॉम और एम.बी.ए की थी. मेरे पेरेंट्स को भी बहुत ज़्यादा नहीं पता था और मेरी मां एक हाउस वाइफ है. मुझे नहीं पता था कि क्या पढ़ना है और क्या पढ़ने से मेरा फ्यूचर बनेगा. अपने भाईयों को देख कर मैंने भी बी.कॉम शुरू कर दिया और जब मैं वो कर रहा था तो मुझे वो बहुत आसान लगा. मुझे कॉलेज आना-जाना बिलकुल अच्छा नहीं लगता था. मेरा हॉस्टल और स्कूल एक दूसरे से काफ़ी पास था लेकिन जब मैं कॉलेज आया तो वो काफ़ी दूर था रोज़ बस से जाना पड़ता था और बस में बहुत भीड़ होती थी जिसकी वजह सेऔर इंतज़ार करना पड़ता था. मुझे बस के नंबर बह समझ में नहीं आते थे और मुझे इस बात पर बहुत गुस्सा भी आता था कि क्यों बस पर सीधे लोकेशन न लिख कर नंबर लिखे होते हैं. मैं कॉलेज जाता नहीं था और इसलिए मेरे पापा को एक दिन गुस्सा आया कि तुमहे अगर कॉलेज नहीं जाना है तो मेरे पैसे बर्बाद मत करो और तब मैंने उन्हें बताया कि मुझे एक्टिंग पसंद है तो मुझे देश से बाहर एक्टिंग स्कूल में भेज दीजिए मैं ये बात जानता था कि वो ये अफोर्ड नहीं कर सकते थे इसलिए मैंने ये बात गुस्से में कही थी. उसके एक हफ्ते बाद मेरे पापा मुझे सुबह-सुबह एक थिएटर ले गए और मुझसे कहा कि बाहर  तुम यहां सीखोगे और जो करना है वो करोगे. जब मैंने थिएटर करना शुरू किया तब मुझे एक्टिंग से प्यार हो गया और मैंने तय किया कि अब मुझे ये बड़े लेवल पर करना है.

बॉलीवुड में एंट्री के लिए 'लाइगर' को क्यों चुना?

विजय:पहले मैं हिंदी फिल्म में काम करने के खुद को तैयार महसूस नहीं कर पाया था. देश के लिए एक अदि फिल्म बनाना और हर स्टेट में जाकर सबसे मिलने के लिए बहुत कॉन्फिडेंस की जरूरत होती है. जब 2-3 पहले मैंने ये महसूस किया कि मैं तैयार हूं कुछ बड़ा करने के लिए तब मैंने इसे चुना क्यों की ये फिल्म पूरे भारत के लिए बनाई गई है. लाइगर कहानी है एक ऐसे लड़के की जो अपनी मां के साथ मिलकर एक चाय की दुकान चलाता है लेकिन उसके सपने बहुत बड़े हैं ये कहानी कहीं न कहीं मेरी ज़िंदगी से भी मिलती है और इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि पूरा देश इस कहानी से खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेगा.

अगर कभी आपको 'महाभारत' पर आधरित फिल्म में काम करने का मौका मिले तो आप किसका किरदार निभाना चाहेंगे?

विजय: मुझे एक पेरफ़ेक्ट मैन का किरदार नहीं निभाना एक ऐसा किरदार निभाना है जिसमे थोड़ा स्वैग हो. मैं महाभारत में 'कर्ण' का किरदार निभाना चाहता हूं.

जब आपने इंडस्ट्री में एंटर किया था जब आपको किस तरह ट्रीट किया गया था?

विजय: तब तो काफ़ी मुश्किल था. ये दुनिया काइंड नहीं है आपको हमेशा अपने लिए लड़ना पड़ेगा, हर छोटी-छोटी चीज़ के लिए. शुरुआत में हर कोई आपको लाइटली ही लेता है, आपकी काफ़ी इंसल्ट भी होती है लेकिन जब आप इस सबसे लड़ कर इससे ऊपर उठ हैं तब आपको धीरे-धीरे सब कुछ अपने आप मिल जाता है.

बॉलीवुड में ऐसा कौन हैं जिसके साथ आप हमेशा से काम करना चाहते हैं?

विजय: मुझे आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण बहुत पसंद हैं. इंडस्ट्री में आई यंग लड़कियों में भी बहुत टैलेंट है. जो भी मेरे साथ काम करना चाहता है मैं उसके साथ काम करूंगा.

Latest Stories