Advertisment

Suhaagan Actor Aditya Deshmukh: मुझे तो कपूर फेमिली का ही चिराग कहते हैं

author-image
By Mayapuri
New Update
Suhaagan Actor Aditya Deshmukh: मुझे तो कपूर फेमिली का ही चिराग कहते हैं

सवाल - आपका एक्सपेरिंस बताइये जो अपने पहले शोज़ और इससे शो में किया है?

जवाब - रश्मि प्रोडक्शन के साथ ये मेरा पहला शो है तो मैंने जल्दी से हाँ कर दी थी क्योंकि मुझे एक्सपीरियंस लेना भी था और जो विशाल शर्मा द मैन कास्टिंग पीपल ने मुझे कॉल करा, और ऑडिशन के लिए बोला की विक्रम शुक्ला का जो किरदार है तो हमे ऐसा ही चाहिए था जिसमें क्यूटनेस भी है और इस किरदार को अच्छी तरह संभाल भी लेगा, तो उन्होंने ऑडिशन लिया था फिर फाइनली मुझे लॉक करलिया था और ये रोल थोड़ा हट के है मतलब मेरे पिछले रोल से तो ज़्यादा ही हट के है.मेरा फ़ैज़ी जो किरदार था आर्मी रोल था, लग जा गले का जो करैक्टर था बॉबी कर के, तो इन सबसे मेरा किरदार ये वाला अलग है. मैं ऐसा नहीं कहूंगा की विक्रम नेगेटिव है पूरा, वो अच्छा इंसान है लेकिन अपनी पत्नी की बातों में आजाता है क्योंकि विक्रम की पत्नी हर टाइम उसके कानो में कुछ कुछ भरती रहती है की किसी भी हालत में इस घर पर कब्ज़ा करना है.कहीं ना कहीं विक्रम अपने छोटे भाई से जो की राघव ठाकुर कर रहा है मतलब की कृष्णा का किरदार कर रहा है से थोड़ा जलता रहता है क्योंकि उससे लगता है की जो पैसे मै कमा रहा हूँ, जो बिज़नेस मै कर रहा हूँ उसका मुझे क्रेडिट नहीं मिल रहा है, सारे क्रेडिट्स कृष्णा ले जाता है, हलाकि पिताजी दोनों से नफरत ही करते रहते है और दोनों बच्चे भी अपने पिताजी से नफरत ही करते रहते है पर फिर भी विक्रम बुरा इंसान नहीं है, अपने भाई के लिए उसको प्यार आता है, और उसको वो सब चाहिए भी जो सब उसको मिला नहीं है, और वो सब कृष्णा को मिल रहा है, तो वो जलन तो है.

सवाल - आपने ऐसा किरदार पेहली बार किया है तो आपको किसी दिक्कतें आई? 

जवाब - मुझे सच मै इस किरदार को करने में टाइम लगा, मैं बात करू प्रीवियस शो की तो फ़ैज़ी का जब किरदार कर रहा था, ये लाइन मै हर जगह बोलता हूँ, मेरे जो डायरेक्टर थे अमित मालिक जी जिन्होंने डायरेक्ट किया था हमारा शो, उनका हमेशा एक कहना होता था की पहले 15 या 10 एपिसोड्स मे आपको एक्टर पकड़ने मे थोड़ा टाइम जायेगा क्यूंकि आर्मी शो हम लोग पहली बार कर रहे थे. शालीन हलाकि वो कर चूका था अर्जुन नाम का शो तो उसके लिए ये ज्यादा मुश्किल नहीं था.मेरे करैक्टर के शेड्स बहुत सारे थे, वो फ़्लर्ट था, वो लवर बॉय था, वो लव गुरु थे, वो देश भक्त थे तो ये सब कंपोनेंट्स एक ही किरदार में थे. डायरेक्टर्स क्या बोलते है न की शुरुवात में तकलीफ आएगी, हम है यहां गाइड करने के लिए, मुझे बहुत अच्छा लगता है जब सेट पर आपको पैंपर या सपोर्ट करें, तो मुझे नहीं पसंद कोई डायरेक्टर गुस्से में रहे, मैं वहां काम नहीं दे पाउगा, मुझे भी हौसला मिलता है जब डायरेक्टर सपोर्ट करें ताकि मैं काम अच्छा दे पाउ.

सवाल - आपने तो काफी लेजेंड्स के साथ भी काम किया है तो आप क्या कहेंगे?

जवाब - ये तो मेरा सौभाग्य है की मुझे इतने बड़े हस्तियों के साथ काम करने को मिला, एक बार तो ऋषि कपूर जी के साथ किया है, एक बार तो शमी कपूर जी के साथ भी किया है, मुझे तो कपूर फेमिली का ही चिराग कहते हैं. मैं ब्लश करता हूँ जब मुझे कपूर्स के साथ तुलना की जाती है.

सवाल - आपका बांड शो में सबसे ज़्यादा किसके साथ है?

जवाब - मेरा बांड सबके साथ ही है पर हां राघव के साथ ज़्यादा है क्योंकि मैं और राघव एक ही रूम में होते हैं, हस्सी मज़ाक तो हम लोग बहुत करते हैं, जोक्स बहुत करता है वो एक चीज़ है जो मैं राघव के बारें मैं पसंद करता हूँ की वो बहुत म्हणत अकर्ता हैं अपने किरदार को समझने के लिए. मेरी जो पत्नी है इसमें वो बहुत मेहनती हैं और बहुत अच्छी एक्टर हैं, बहुत आगे जाएगी.

Advertisment
Latest Stories