Advertisment

film Blur : तापसी पन्नू और गुलशन देवैया के अभिनय से सजी फिल्म ‘ब्लर’ 9 दिसंबर 2022 से ‘जी 5’ पर

author-image
By Shanti Swaroop Tripathi
New Update
Taapsee Pannu and Gulshan Devaiah

अजय बहल निर्देशित मौलिक मनोवैज्ञानिक रोमांचक  फिल्म ‘‘ब्लर’’ का ट्ेलर जारी किया जा चुका है.‘ब्लर’ की दिलचस्प कहानी जुड़वाँ बहनों, गायत्री व गौतमी के दृष्टि खोने के कारण अज्ञात दुनिया से उनकी मुलाकात की कहानी है. इसमें तापसी पन्नू और गुलशन देवैया महत्वपूर्ण किरदारो में नजर आएंगे. यह मनोवैज्ञानिक थ्रिलर 9 दिसंबर, 2022 से विशेष रूप से ‘‘जी 5’’ पर स्ट्रीम होगी. फिल्म ‘‘ब्लर’’ में रोमांचक ट्विस्ट और टर्न के साथ एक ठोस प्लॉट है, जो दर्षकों को चैंकाते हुए सीट से बांधकर रखेगा. जी स्टूडियोज, आउटसाइडर्स फिल्म्स और एखेलन प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित की कहानी के केंद्र में गायत्री है,जो अपनी जुड़वां बहन गौतमी की मौत की जांच करने की कोशिश करते हुए धीरे-धीरे अपनी दृष्टि खोती जा रही है. प्रभावशाली फोटोग्राफी और सम्मोहक संवाद इस थ्रिलर के उत्प्रेरक होने के साथ फिल्म दर्षकों के दिमाग के सबसे अंधेरे कोनों में बनी रहेगी. 

ट्रेलर जारी हानेे पर फिल्म ‘‘ब्लर’’ के निर्देशक अजय बहल ने कहा-‘‘ फिल्म ‘ब्लर’ मानव मन की कोणीयताओं और गहराईयों और उन अंधेरी गलियों का पता लगाता है जिनसे यह गुजर सकता है. ‘ब्लर’ आपको उस गंदे पानी में फेंक देता है, जहां मानव को अत्यधिक भ्रमपूर्ण क्रोध के साथ घुलने-मिलने की जरूरत होती है. फिल्म की कहानी और कथानक ने मुझे निर्देशन के दौरान तलाशने के लिए कई अलग-अलग पहलू दिए. शानदार ट्विस्ट और चरित्र चित्रण के साथ ‘ब्लर’ एक दिमाग घुमा देने वाली थ्रिलर की इंसानी लालसा को पूरा करेगा. मैं तापसी और जी स्टूडियो को स्क्रिप्ट पर विश्वास करने के लिए और जी5 को फिल्म को मंच देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.

जबकि फिल्म‘ब्लर’ की अदाकारा और निर्मात्री तापसी पन्नू ने कहा, ‘‘ब्लर एक व्यक्ति की विभिन्न संवेदनाओं में टैप करता है और यही कारण है कि मैंने इसे अपनी पहली फिल्म के रूप में बनाने का फैसला किया. निमात्री की भूमिका निभाना एक शानदार अनुभव रहा है. काफी दिनों से मैं अभिनय के अतिरिक्त  कुछ करना चाहती थी. मैं फिल्म निर्माण के विभिन्न पहलुओं में रचनात्मक रूप से शामिल होना चाहती थी.इसके अलावा इस फिल्म में अपनी बहन की मृत्यु के कारण मानसिक धीरज के कगार पर धकेल दी गई महिला के चरित्र केा निभाना  कमजोर, कच्चा और पंगु था.’’
ृ गुलशन देवैया ने आगे कहा, ‘‘ब्लर एक ऐसी फिल्म है जिसमें ट्विस्ट, टर्न और टेंशन से भरा एक प्लॉट है जो सस्पेंस पैदा करता है जो आपको स्क्रीन पर बांधे रखेगा और इस उम्मीद में कि आगे क्या होने वाला है. ‘दुरंगा’ के बाद यह मेरा दूसरा सहयोग है.‘जी 5’ के साथ, और मैं उनके साथ इस सफल जुड़ाव को जारी रखना चाहता हूं. अपने किरदार के बारे में कुछ भी बताए बिना, मैं दर्शकों से इस स्लीक और किरकिरा थ्रिलर के लिए खुद को तैयार करने के लिए कहूंगा.’’  

Advertisment
Latest Stories