Advertisment

'कुछ ऐसे थे सतीश कौशिक' एक्टर को याद कर भावुक हुई टीम 'पॉप कौन'!

author-image
By Sristi Anand
'कुछ ऐसे थे सतीश कौशिक' एक्टर को याद कर भावुक हुई टीम 'पॉप कौन'!
New Update

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक सबको हंसाते-हंसाते चले गए. उनके जाने से हर कोई निराश था ये सोच कर कि अब हम कभी उन्हें स्क्रीन पर कॉमेडी करते नहीं देख पाएंगे लेकिन फिर आया ‘पॉप कौन’ का ट्रेलर! जिसने सबको गुद-गुदा दिया! 17 मार्च को इस कॉमेडी सीरीज के सारे एपिसोड डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हो गए है.  इस कॉमेडी सीरीज की सबसे ख़ास बात है इसकी कमाल की कास्ट जिसका हिस्सा हैं- कुणाल खेमू, राजपाल यादव, सौरभ शुक्ला, नूपुर सेनन, जॉनी लीवर, चंकी पांडे और जैमी लीवर. ‘पॉप कौन’ के प्रमोशन के दौरान इस सीरीज की टीम से चंकी पांडे, सौरभ शुक्ला और इसके डायरेक्टर फरहाद सामजी मायापुरी से जुड़े थे जहां उन्होंने हमसे मज़ेदार बातें की और सतीश कौशिक के साथ बिताए यादगार लम्हों का ज़िक्र किया.

सौरभ शुक्ला

इंडिया का वक्त आ गया है! इस साल हमें 2 ऑस्कर मिले हैं तो इसके लिए क्या कहना चाहेंगे?

ये बहुत खुशी की बात है! वैसे मैंने 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' अभी तक देखी नहीं है लेकिन मेरे करीबी लोगों ने बताया है कि ये बहुत अच्छी है और ये जीतना डिज़र्व करती थी. मुझे ऐसा लगता है कि सिनेमा की अपनी भाषा होती है तो चाहे वो जहां से भी आए वो हमारे लिए अपने आप में एक देश है. इससे पहले जब ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ को मिला था तब मैं इसका हिस्सा था और मुझे बहुत खुशी हुई थी. एक भारतीय होने के नाते ये एक ऐसी खबर है जो आपका दिन बना देगी है.

‘पॉप कौन’ में आपका रोल कैसा है?

मेरे किरदार में फरहाद की लाइन्स हैं जो अपने आप में इस पूरी सीरीज का सार है. मैं फरहाद का शुक्रगुज़ार हूं, मैं कभी उन्हें पब्लिक में ये बात नहीं बोल पता हूं लेकिन मैं सच में उनका बहुत शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने मुझे ये रोल दिया. इस पूरी सीरीज में कॉन्फ्लिक्ट मेरे किरदार की वजह से होता है क्यों की मैं लड़की का बाप बना हूं.

सतीश कौशिक भी इस सीरीज का हिस्सा हैं. तो उनसे जुड़ी सेट से कोई याद?

मैंने उनके साथ पहले भी काम किया है और मैं सतीश जी से तब भी मिला हूं जब मैं संघर्ष कर रहा था. जब मैं नया आया था तब मैं बहुत सारे लोगों से मिला और उसी में सतीश जी भी मिले. सतीश जी एक बहुत ही सिंपल आदमी होने के साथ साथ बहुत फनी भी थे. जब मैं नया- नया ही आया था तो सतीश जी जानते थे कि मैंने ‘बैंडिट क्वीन’ में काम किया है, मैं बैठा था तो उन्होंने मुझसे कहा कि एक बुरी फिल्म मिर्गी के रोग की तरह होती है. जब मैंने उनसे इसका मतलब पूछा तो उन्होंने कहा की जब आप एक फिल्म बनाते है और वो फ्लॉप हो जाती है तो आप डिप्रेस्ड हो जाते हैं. उसके बाद जब आपको एक्टिंग जॉब मिलती है, आपका काम अच्छा चलने लगता है, एक 5 स्टार होटल में रहते हैं, एक बड़ी कार आपको लेने आती है उसके बाद जब आप टीवी पर 'रूप की रानी चोरों का राजा' देखते हैं तो आपको मिर्गी का दौरा पड़ जाता है! मैं उनकी ये कहानी सुन कर बहुत हंसा था क्यों की उनके मन में अपनी असफलता के लिए कड़वाहट नहीं थी. वो हमेशा खुश रहे.

सीरीज में ‘पठान’ का एक सीन रीक्रिएट किया गया है उसके बारे में बताइए।

हमने पठान से वो सेम सीन किया है और मज़ेदार बात ये है कि हमने ‘पठान’ से वो सेम एसेंस पकड़ा है. मैं और जॉनी भाई साथ में बैठ के ये डिसकस करते हैं कि इतने साल से कॉमेडी कर रहे हैं क्या अब छोड़ दे? लेकिन फिर ख़याल आता है कि नहीं छोड़ सकते हम नहीं करेंगे तो और कौन करेगा? मुझे ये सीन शूट करके काफी मज़ा आया!

सबसे ज़्यादा किसकी कॉमेडी पसंद है?

मैं किसी एक पर कमिटेड नहीं हूं लेकिन जो भी अच्छी तरह हंसा सके वो मुझे पसंद हैं और ये समय- समय पर बदलता रहता है. मुझे लगता है कि अगर आपके पास एक अच्छा पीस है और आपकी टाइमिंग अच्छी है तो आप मेरे मनपसंद बन जाएंगे. कभी-कभी मैं खुद का मनपसंद भी बन जाता हूं.

चंकी पांडे

इंडिया का वक्त आ गया है इस साल हमें 2 ऑस्कर मिले हैं तो इसके लिए क्या कहना चाहेंगे?

भारत को 2-2 ऑस्कर मिला है और ये बहुत बड़ी बात है! हम अब वहां पहुंच रहे हैं. अगले साल हमारे पास बेस्ट फिल्म  और बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी होगा. ये एक बहुत बड़ा कदम है मैं बहुत खुश हूं.

आप शो में 4 में से 1 पॉप (पापा) हैं. तो सीरीज में आप किस तरह के डैड हैं और रियल लाइफ में आप किस तरह के पिता हैं?

 मैं एक 'हैप्पी गो लकी' फादर हूं. मैं अपने बच्चों को ज़्यादा ज्ञान नहीं देता और मैं अपनी दोनों बेटियों को खूब पैंपर करके रखता हूं. ठीक उसी तरह मैं इस सीरीज में भी अपने बच्चों को पैंपर करना चाहता हूं लेकिन मेरा जो किरदार है वो कड़की में जी रहा  है और वो पैसे के लिए हर समय परेशान रहता है. वैसे असल ज़िंदगी में मैं अपने बच्चों को वो सब करने देता हूं जो वो चाहते हैं.  

आपके हिसाब से सेट पर सबसे ज़्यादा फनी कौन था?

सतीश कौशिक जी! एक बार जब हम राजस्थान में शूट कर रहे थे तब एक शाम हम सब ने डिनर करने का प्लान बनाया था. प्लान मैंने बनाया था लेकिन उसके बाद मैं कही चला गया था जब मैं वापस आया तो मैंने एक-एक करके सबको फ़ोन मिलाया. सतीश जी ने फ़ोन उठाया और जब मैंने उनसे पूछा की क्या आपने खाना खा लिया? तो उन्होंने कहा कि हां खा लिया। उसके बाद उन्होंने मुझसे भी यही पूछा तो मैंने कहा कि मैं अभी नीचे खाने जा रहा हूं. ये सुन कर उन्होंने फ़ोन रखा और वो मेरे साथ आके नीचे बैठे और मुझसे बातें करने लगे. ये बहुत बड़ी बात है, अगले दिन सुबह शूट था वो जाके सो सकते थे लेकिन उन्होंने मेरे लिए इतना किया शायद मैं इतना नहीं करता.

सबसे ज़्यादा किसकी कॉमेडी पसंद है?

मेरे सबसे मनपसंद महमूद भाई हैं!

फरहाद सामजी

इंडिया का वक्त आ गया है इस साल हमें 2 ऑस्कर मिले हैं तो इसके लिए क्या कहना चाहेंगे?

हमारे लिए तो बहुत गर्व की बात है! पूरे क्रिएटिव वर्ल्ड में हर इंसान की यही इच्छा है और अगर ये मिल जाए तो इससे अच्छा और कुछ नहीं। मेरे लिए बस एक चीज ये है कि अगर हमारी इंडस्ट्री एक जुट होकर जश्न मनाए तो बहुत ज़्यादा अच्छा लगता है. हम नॉर्थ- साउथ में चीज़े बाट देते हैं तो ये नहीं होना चाहिए अंत में ये हिंदुस्तान की जीत है.  

आपको 'पॉप कौन' का आईडिया कहां से आया?

हमारा पेट स्माइल से भरता नहीं है हमे तो लाफ्टर चाहिए इसलिए लाफ्टर के लिए हम ये शो ले कर आए हैं. हमारा कांसेप्ट ये है कि अगर एक बाप के बहुत सारे बेटे हो सकते हैं तो अगर एक बेटे के बहुत सारे बाप हों तो क्या होगा? ‘पॉप कौन’ के दो मायने हैं एक कि आप पॉप कॉर्न खाते खाते ये शो देखें और दूसरा कि पॉप आखिर कौन है ये भी जाने. 

शो की कास्ट बहुत कमाल की है! आपने कैसे तय किया था कि शो में इन सबको ही कास्ट करना है?

सबसे पहले तो स्क्रिप्ट सबसे ज़रूरी है, कास्टिंग उसके बाद होती है. जब हमारी  स्क्रिप्ट तैयार हो गई थी और हमे पता चल गया था कि हमारे शो के कैरैक्टर  कैसे हैं उसके बाद कास्टिंग का संघर्ष शुरू हुआ. हमें कॉमेडी के 'पॉप' को लाना था. मुझे बिरयानी से ज़्यादा रायते में दिलचस्पी है लेकिन यहां तो सब एक साथ ही मिल गए. मुझे अपनी कास्ट में जो-जो एक्टर चाहिए थे सारे मिल गए.

सबसे ज़्यादा किसकी कॉमेडी पसंद है?

मुझे किशोर कुमार और महमूद साब की कॉमेडी सबसे ज़्यादा पसंद है.

#Satish Kaushik #Pop Kaun
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe