एक्ट्रेस काजोल 'द ट्रायल- प्यार, कानून, धोखा' के साथ ओटीटी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. साथ ही फैंस पर्दे पर अक्सर रोमांस करती दिखने वाली काजोल को पहली बार ऐसे रोल में देखेंगे. आपको ये भी बता दें कि ये वेब सीरीज 'द गुड वाइफ' का इंडियन वर्जन है. 'द गुड वाइफ' एक काफी फेमस अमेरिकन शो है जिसे सुपर्ण वर्मा ने अपने तरीके से इंडियन ऑडियंस के लिए बनाया है. ये एक कोर्ट रूम ड्रामा है जिसे देखना काफी दिलचस्प होगा. स्टारकास्ट की बात करें तो 'द ट्रायल' में काजोल के अलावा जिशु सेनगुप्ता, कुब्रा सैत और शीबा चड्ढा जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं.
अब 'द ट्रायल- प्यार, कानून, धोखा' कैसा होगा ये तो 14 जुलाई को पता चलेगा जब सीरीज हॉटस्टार पर रिलीज होगी लेकिन उससे पहले 'द ट्रायल' के डायरेक्टर सुपर्ण वर्मा और एक्ट्रेस शीबा चड्ढा ने मायापुरी से सीरीज के बारे में बहुत सारी बातें की है.
सुपर्ण वर्मा
आपने कब सोचा की 'द गुड वाइफ' का इंडियन वर्जन बनाना है?
सुपर्ण वर्मा- जब आज से 2 साल पहले सब लोग कोविड में बंद थे तब हमने इसके बारे में सोचा और मैंने सोचा कि अगर मैं इस कहानी का रूपांतर अपने स्टाइल में करुं तो अच्छा होगा. वो टेक हमने काजोल को सुनाया जो की बहुत खुश हुईं क्यों की हमने इसे अलग तरीके से सोचा था. बस इसके बाद हमने इसके राइट्स खरीदे और कहानी लिखी. 7-8 महीने में कहानी लिखी और हम लोगों ने वकीलों की टीम के साथ काफी वक्त गुजारा, कोर्ट में काफी वक्त गुजारा और अपनी और दूसरों की लाइफ से चीजे ले कर शो बना डाला.
आपने शो की लीड के लिए काजोल को ही क्यों चुना?
सुपर्ण वर्मा- अगर वो नहीं तो फिर कौन? मुझे काजोल से बहुत सालों से प्यार था और मैंने हमेशा से ये सपना देखा था और मेरी इच्छा थी कि हम साथ में काम करें. जैसा की काजोल के फेमस को-स्टार ने कहा है- 'अगर किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो........' मैंने भी यही किया और हो गया.
आज कल ओटीटी पर हर रोज बहुत सारी सीरीज रिलीज हो रही हैं तो 'द ट्रायल' में ऐसा क्या खास है जो दर्शकों को ये देखनी चाहिए?
सुपर्ण वर्मा- मेरे हिसाब से 'द ट्रायल' एक ऐसी सीरीज है जो बहुत टाइम बाद आपको मॉडर्न शादियों को एक अलग तरह से देखने का मौका देगी. ये रिलेशन को ग्रे शेडेड दिखाती है और साथ ही आने वाले बहुत सारे लाइफ चैलेंज भी देखने को मिलेंगे. शो में कोर्ट रूम ड्रामा सिर्फ 20 परसेंट है बाकी असल में इंटर पर्सनल रिलेशनशिप के ऊपर है. आपने काजोल को हमेशा रोमांस करते देखा है लेकिन ये पहली ऐसी कहानी है जहां पहले 5 मिनट में उनका पति उन्हें चीट कर देता है. ये डीडीएलजे में ट्रेन में बैठने के बाद क्या हुआ वो कहानी है!
क्या सीरीज बनाते वक्त कोई मुश्किल आई?
सुपर्ण वर्मा- थोड़ी भी नहीं! वही जो साधारण चीजें होती हैं कि सबकी डेट देखने के साथ-साथ कहानी पर भी ध्यान देना है बस यही सब. शो की किस्मत काफी अच्छी थी पहले ही दिन से इसलिए बहुत मजा आया और हम वेट कर रहे हैं कि कब हम सेट पर वापस जा कर सीजन 2 बनाए.
शीबा चड्ढा
'द ट्रायल' में आपका लुक काफी अलग लगा है आपके अब तक के किरदारों से तो सीरीज में कैसा होगा आपका रोल?
शीबा चड्ढा- सबसे पहले तो मैंने इस में विग पहनी है और कॉन्टैक्ट लेंस तो लाइफ में पहली बार पहने हैं. लुक तो बहुत अलग है ही अगर रोल की बात करें तो मुझे याद नहीं है लास्ट टाइम ऐसा रोल कब किया था. ये रोल बहुत मजेदार और दिलचस्प है. जैसी वो प्रतीत होती है और जैसी वो है उसमे बहुत अंतर है
आपने बहुत अलग-अलग तरह के किरदार प्ले किए हैं, तो अपने किसी ऐसे किरदार के बारे में बताए जिससे आप बहुत रिलेट कर पाती हों.
शीबा चड्ढा- सबसे पहले तो मालिनी जो की 'द ट्रायल' में है क्यों की वो एक प्रोफेशनल हैं और अपनी लाइफ को जैसे मैनेज करती है. इसके आलावा 'बधाई दो' में मेरा जो किरदार था वो भी मेरा मनपसंद है. मेरा एक और शो आया था 'ताज महल' उस में भी जो मेरा रोल था मैं उससे काफी ज्यादा रिलेट कर पाई हूं.
'द ट्रायल' में काम करने के बाद क्या आपके अंदर कोई बदलाव आया है या फिर क्या आपने इससे कुछ सीखा?
शीबा चड्ढा- मेरे हिसाब से ऐसा जरूरी नहीं है कि बदलाव हर बार आए. मुझे ये किरदार प्ले करके बहुत मजा आया. जिस तरह से मालिनी एक वकील बनीं और जिस तरह से उन्हें अपने काम से प्यार है उसी तरह मुझे भी अपने काम से बहुत प्यार है.
काजोल के साथ काम कर के कैसा लगा?
शीबा चड्ढा- वो एक बहुत ही मजेदार को-स्टार हैं. आप सेट पर ये सोच के जाते है कि आप एक बहुत ही बड़े स्टार के साथ काम करेंगे लेकिन वो बहुत इजी हैं और एक अच्छी टीम प्लेयर हैं. ऐसा नहीं है कि बात सिर्फ स्टारडम की है बात ये है कि काजोल एक असली एक्ट्रेस हैं और उनके साथ काम करके बहुत मजा आया.