/mayapuri/media/post_banners/37e2bb142f337fc9e4563a90fa58d5dc12b91f1c35f3b26dbe8a7d0e9de451ea.jpg)
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की आने वाली फिल्म डार्लिंग्स (Darlings) 5 अगस्त को रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म में आलिया के साथ विजय वर्मा (Vijay Varma), शेफाली शाह (Shefali Shah) और रौशन मैथ्यू (Roshan Mathew) नज़र आने वाले हैं. फिल्म की रिलीज़ से पहले डार्लिंग्स और नेटफ्लिक्स इंडिया की टीम ने मिलकर फिल्म का एक बहुत ही बेहतरीन गाना लॉन्च किया. 'ला इलाज'. ये गाना मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने गया है जिसे गुलज़ार (Gulzar) ने लिखा है और गाने में म्यूजिक विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) ने दिया हैं. इस कार्यक्रम को कवर करने के लिए मायापुरी की टीम भी वहां पहुंची थी.
/mayapuri/media/post_attachments/71669ac9fc530f250c1c471710ce46c3d86ce611974e01bb25c60e6d0530f51f.jpg)
कार्यक्रम को होस्ट करने एक्ट्रेस नेहा धूपिया पहुंची थी जिन्होंने बड़े ही मज़ेदार अंदाज़ में कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मंच पर डार्लिंग की पूरी टीम को बुलाया. कार्यक्रम में आलिया भट्ट, विजय वर्मा, शेफाली शाह, रौशन मैथ्यू, फिल्म की डायरेक्टर जसमीत के रीन और फिल्म मेकर और म्यूजिक कम्पोज़र विशाल भारद्वाज पहुंचे थे. डार्लिंग्स की पूरी टीम ने मीडिया के साथ खूब बात-चीत की और फिल्म से जुड़े मज़ेदार किस्से भी सुनाए.
/mayapuri/media/post_attachments/e9443013194ff8a77260e77f4c8ef503cf7befd5360718ac63b703169cca568b.jpg)
कार्यक्रम के दौरान आलिया भट्ट ने एक एक्टर और प्रोडूसर बनने के बाद फिल्म डायरेक्टर बनने की इच्छा जताई. इस पर गौर करते हुए मायापुरी की टीम ने उनसे सवाल किया कि अगर वो कभी डायरेक्टर बनती हैं तो वो किस तरह की फिल्म डायरेक्ट करेंगी. जिसके जवाब में आलिया ने बताया, ''एक डायरेक्टर बनना बहुत मुश्किल काम है, शायद से सबसे मुश्किल काम है और फ़िलहाल सुनाने के लिए मेरे पास कोई कहानी नहीं है और मैं यही आशा रखती हूं कि इस वक्त बाकी डायरेक्टर्स मुझे कहानियां सुनाए.'' इसके आलावा मायापुरी की टीम ने विजय वर्मा से उनकी सबसे मशहूर सीरीज़ 'मिर्ज़ापुर 3' पर भी सवाल किए. जिसके जवाब में विजय बोले, ''आप लोगों को पता है कि मिर्ज़ापुर सीज़न 3 में बहुत कुछ होने वाला है, इस वक्त मैं आपको बस यही बता सकता हूं कि शूटिंग शुरू हो चुकी है. इससे ज़्यादा मैं कुछ नहीं बता सकता लेकिन ये कह सकता हूं कि ये सीरीज़ आपके इंतज़ार के लायक है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)