Advertisment

एण्डटीवी के कलाकारों ने अपने पसंदीदा शिक्षकों के प्रति जताया आभार

author-image
By Mayapuri
एण्डटीवी के कलाकारों ने अपने पसंदीदा शिक्षकों के प्रति जताया आभार
New Update

हम सभी के पास कुछ ऐसे शिक्षक जरूर होते हैं, जिन्होंने हमें प्रेरित किया और हमारी जिंदगी को सही दिशा देने में मदद की. हर साल शिक्षक दिवस ऐसे ही शिक्षकों के सम्मान में मनाया जाता है, जिन्होंने हर स्टूडेंट की जिंदगी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. एण्डटीवी के कलाकारों ने अपने उन पसंदीदा शिक्षकों के प्रति आभार जताया, जिन्होंने उन्हें जिंदगी के कुछ महत्वपूर्ण सबक सिखाये हैं. इन कलाकारों में शामिल हैं- आयुध भानुशाली (‘दूसरी मां’ के कृष्णा), आन तिवारी (‘बाल शिव’ के बाल शिव), आर्यन प्रजापति (‘हप्पू की उलटन पलटन’ के ऋतिक सिंह) और विदिशा श्रीवास्तव (‘भाबीजी घर पर हैं’ की अनीता भाबी). 

आयुध भानुशाली, जोकि एण्डटीवी के आगामी शो ‘दूसरी मां’ में कृष्णा का किरदार अदा कर रहे हैं, ने कहा, “मेरे स्कूल में कई बेहतरीन टीचर्स हैं, लेकिन यास्मिन मैम और रूपाली म्हात्रे मैम मुझे सबसे ज्यादा अच्छी लगती हैं. ये दोनों ही बेहद विनम्र और नरम स्वभाव वाली हैं. ये दोनों मेरे क्लास में सभी की और पैरेंट की भी पसंदीदा टीचर्स हैं. वे सबकी बातें सुनती हैं, दयालु और ज्ञानी हैं तथा हर संभव तरीके से हमारा मार्गदर्शन करती हैं. वे निरंतर मेरे लिये स्कूल में एक संतुलित माहौल बनाने का प्रयास करती रहती हैं और मेरे ऐक्टिंग शेड्यूल को बैलेंस करती हैं. इस बार मैं, उन्हें वीडियो काॅल पर शुभकामनायें देने की सोच रहा हूं, क्योंकि उस दिन मैं अपने शो ‘दूसरी मां’ की शूटिंग में रहूंगा. उनके अटूट समर्थन के लिये मैं उनका आभारी हूं. सभी अद्भुत शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.” 

एण्डटीवी के शो ‘बाल शिव’ में बाल शिव का किरदार अदा कर रहे आन तिवारी ने कहा, “स्मिता पाटील मैम और फातिमा मैम मेरी पसंदीदा टीचर्स हैं, जो मेरी ट्यूटर भी हैं. वे दोनों मुझसे बहुत अच्छे से व्यवहार करती हैं और मैं उनका फेवरेट स्टूडेंट हूं. मैं हमेशा समय पर अपना होमवर्क पूरा करता हूं और इसके लिये वे मेरी तारीफ करती हैं. उन्होंने कहानियों और उदाहरणों के माध्यम से मुझे जिंदगी के कई महत्वपूर्ण पाठ सिखाये हैं, जिससे मुझे काफी मदद मिली है. मैं जब भी किसी मुश्किल स्थिति का सामना करता हूं या किसी उलझन में होता हूं, तो वे मेरा मार्गदर्शन करती हैं. मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानता हूं कि मैं उनका स्टूडेंट हूं और मैं हमेशा उनकी आज्ञा का पालन करूंगा और उन्होंने मुझे जो कुछ भी सिखाया है, उसे याद रखूंगा. वे मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिये प्रेरित करती हैं. इस बार शिक्षक दिवस पर अपनी मां की मदद से मैं उन दोनों को एक केक भेजूंगा.” 

आर्यन प्रजापति, ऊर्फ एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन’ के ऋतिक ने कहा, “मेरी फेवरेट टीचर्स हैं- सर्मिष्ठा मिस और अंजली मैम और मुझे उन दोनों के क्लासेस अटेंड करना बहुत अच्छा लगता है. उनकी बदौलत ही मैं पढ़ाई और ऐक्टिंग को एकसाथ मैनेज करने में सक्षम हो पाया हूं. मुझे उनकी यह बात बहुत अच्छी लगती है कि किसी बच्चे को कम अंक आने पर या उसके पढ़ाई में कमजोर होने पर वे उन पर चिल्लाती या गुस्सा नहीं करती हैं, बल्कि उन्हें फिर से काॅन्सेप्ट को समझाती हैं. मैंने उनकी तरह विनम्र एवं जिंदादिल टीचर्स पहले कभी नहीं देखा. वे जब भी हमें कोई काॅन्सेप्ट समझाती हैं, तो उसे सर्वश्रेष्ठ उदाहरणों का इस्तेमाल कर बेहद आसान एवं स्पष्ट कर देती हैं. इस शिक्षक दिवस पर, मैंने और मेरे सभी सहपाठियों ने केक और बलून्स देकर उन्हें सरप्राइज देने की योजना बनाई है.” 

विदिशा श्रीवास्तव, जोकि एण्डटीवी के शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अनीता भाबी का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, “मेरी मां मीना श्रीवास्तव मेरी पसंदीदा शिक्षकों में से एक हैं, जो संस्कृत और हिन्दी पढ़ाती हैं. उत्कृष्टता और समर्पण में उनकी प्रतिबद्धता असाधारण है. मैं हर साल टीचर्स डे पर उन्हें एक लाल गुलाब का फूल देती हूं और इस साल भी यही करने वाली हूं. मैं जब स्कूल में थी, तो वह मुझे हिन्दी पढ़ाया करती थीं और उनकी हिन्दी वाकई में कमाल की है. हमारे घर में, उनके पास हिन्दी और संस्कृत की किताबों का बहुत बड़ा कलेक्शन है, जिसे मैं घंटों पढ़ा करती थी. वह सालों से पढ़ा रही हैं, इसके बावजूद वह हमेशा कुछ नया सीखती रहती हैं और अपनी प्रैक्टिस को सुधारती रहती हैं, दूसरों के साथ अपने ज्ञान को निखारती रहती हैं और स्टूडेंट्स को प्रेरित करने एवं पढ़ाई में उनका मन लगाने के लिये नये-नये और अलग हटकर तरीके ढूंढती रहती हैं. वह कई स्टूडेंट्स के लिये एक मिसाल हैं और मैं उन्हें शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें देती हूं.”

देखिये ‘दूसरी मां’ 20 सितंबर से, ‘बाल शिव’ रात 8:00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ रात 10:00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ रात 10:30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर!

#happy teachers day #TV actors #&TV artists
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe